MP Congress Manifesto: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में कांग्रेस कर सकती है ये वादे, आज करेगी एलान
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस आज घोषणा पत्र जारी कर सकती है. कांग्रेस, एमपी की सत्ता में वापसी के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी है.
![MP Congress Manifesto: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में कांग्रेस कर सकती है ये वादे, आज करेगी एलान Madhya pradesh assembly elections 2023 congress manifesto may released ghoshna patra in hindi congress vachan patra MP Congress Manifesto: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में कांग्रेस कर सकती है ये वादे, आज करेगी एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/15/2ffae421bc4c9f4ed323ddb67842bfd81697335955763658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी दल कांग्रेस मंगलवार को अपना ‘‘वचन पत्र’’ (घोषणा-पत्र) जारी करेगी. पार्टी के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और एआईसीसी महासचिव रणदीप सुरजेवाला घोषणा-पत्र जारी करेंगे. मध्य प्रदेश में जाति जनगणना कराना कांग्रेस द्वारा किए गए प्रमुख चुनावी वादों में से एक है.
पार्टी नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा ने कांग्रेस के मध्य प्रदेश की सत्ता में आने पर कई ‘‘गारंटी’’ को लागू करने की घोषणा की है, जिसमें सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का कार्यान्वयन, 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली, महिलाओं के लिए 1,500 रुपये की मासिक सहायता और किसान कृषि ऋण माफी तथा एलपीजी सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराना शामिल है.
प्रियंका ने बीते दिनों किए थे ये वादे
पिछले हफ्ते की शुरुआत में एक रैली के दौरान, प्रियंका गांधी वाद्रा ने सत्ता में आने पर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की थी, जिसके तहत कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को प्रतिमाह 500 रुपये, कक्षा 9 और 10 के छात्रों को 1,000 रुपये और कक्षा 11 और 12वी के छात्रों को 1,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे.
प्रियंका ने नई घोषणा करते हुए कहा कि पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत पहली से बारहवीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे. मध्य प्रदेश की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतगणना तीन दिसंबर को होगी.
कांग्रेस नेता ने कहा था कि अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण 27 प्रतिशत करेंगे, जाति आधारित जनगणना कराएंगे, जहां आदिवासी 50 प्रतिशत से ज्यादा हैं, वहां छठवीं अनुसूची लागू करेंगे, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के बैकलॉग के पद तत्काल भरेंगे, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर और गांव को मिलने वाली राशि बराबर करेंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)