Madhya Pradesh Election 2023 News: एमपी में चुनाव के पहले की लड़ाई अब पोस्टर वॉर की लड़ाई परिवारवाद पर आकर अटक गई है. दरअसल पीएम मोदी ने बीते दिनों भोपाल में वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. यही उन्होनें बीजेपी के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया. संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर परिवारवाद को लेकर जमकर हमला बोला. बस क्या था इस हमले के जवाब में कांग्रेस मुखर हो गई और इंदौर में कांग्रेसी नेताओ ने भाजपा के परिवारवाद के चेहरों को लेकर चौराहों पर बड़े बड़े पोस्टर लगा दिए.
क्या है पोस्टर में
जो पोस्टर कांग्रेसी नेताओं ने लगाए उसमें बीजेपी के उन नेताओं के चेहरे लगाए गए जिनका रिश्ता भाजपा के ही किसी बड़े नेता से रहा. मसलन पोस्टर में इंदौर विधानसभा क्रमांक तीन से विधायक आकाश विजयवर्गीय का पोस्टर लगाया गया था. जिनके पिता कैलाश विजयगर्वीय भाजपा मेें राष्ट्रीय महासचिव के पद पर हैं और इससे पहले वे विधायक, महापौर सहित कई राजनीतिक पदों पर रह चुके हैं.
भाजपा के परिवारवाद को पर तज कसते हुए कांग्रेस ने लगाएं पोस्टर
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल संभागीय प्रवक्ता अनूप शुक्ला सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गत दिनों भोपाल में वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन के दौरान PM Modi द्वारा परिवारवाद पर भाषण दिया गया था. जिसमें उन्होंने कहा कि देश की कुछ पार्टियां परिवारवाद कर रही हैं वही कांग्रेस में गांधी परिवारवाद चल रहा है.
उसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान आकर्षित करते हुए इंदौर शहर कांग्रेस द्वारा भारतीय जनता पार्टी में चल रहे परिवारवाद के पोस्टर आज शहर की सड़कों पर लगाए गए. रीगल चौराहा टावर चौराहा अग्रसेन चौराहा पर पोस्टर लगाकर बताया है कि प्रधानमंत्री जी जैसा आप बोलते हो वैसा कुछ नहीं करते हो पोस्टर में भारतीय जनता पार्टी की नेता पुत्रों के नेताओं के रिश्तेदारों के पोस्टर लगाकर बताया गया कि अन्य पार्टी से ज्यादा भारतीय जनता पार्टी में परिवारवाद चल रहा है.