Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश में अब भावनात्मक राजनीति की शुरुआत हो गई है. अब तक प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan)अपने आपको बहनों का भाई और बच्चों का मामा कहकर संबोधित किया करते थे, लेकिन प्रदेश की सियासत में चाचा की भी एंट्री हो गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejwariwal) ने अपने आपको एमपी का चाचा बता दिया है.एक दिन पहले प्रदेश के सतना में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मामा पर भरोसा मत करना,अब तुम्हारा चाचा आ गया है. अपने चाचा पर भरोसा दिखाओ, मैं स्कूल, कॉलेज और अस्पताल बनवाऊंगा और मप्र के युवाओं के लिए नौकरियां दूंगा.
अरविंद केजरीवाल ने सतना में किए 10 वादे
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सतना की जनता से 10 वादे किए हैं.इसमें बिजली फ्री, टीचरों को स्थायी नौकरी, जांच-इलाज दवा फ्री, बेरोजगार को तीन हजार रुपये महीना, भ्रष्टाचार बंद, लोगों के घर काम करने आएगी सरकार, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा, शहीदों को एक करोड़ की सम्मान निधि, ठेकेदार कर्मचारी होंगे पक्के आदि शामिल हैं.
अरविंद केजरीवाल के लाडले युवा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस का प्रदेश की महिलाओं पर फोकस है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जहां 'लाडली बहना योजना' जारी कर महिलाओं को प्रति महीने एक हजार रुपये देने के साथ यह राशि 3 हजार रुपये तक पहुंचाने का वादा किया है. वहीं कांग्रेस भी प्रति महीने 15 सौ रुपए देने का वादा किया है.अब इसी कड़ी में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी मैदान में उतर गए हैं.हालांकि केजरीवाल ने महिलाओं की अनदेखी कर बेरोजगार युवाओं पर फोकस किया है.दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने युवाओं से फोकस किया है कि प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो वे युवाओं को प्रति महीने 3000 रुपये देंगे.
ये भी पढ़ें