(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Madhya Pradesh Election 2023: दिग्विजय सिंह ने बताया किस आधार पर मिलेगा कांग्रेस का टिकट, इतनी एजेंसियां कर रही हैं सर्वे
Madhya Pradesh Election 2023 News: दिग्विजय सिंह ने विधानसा चुनाव में टिकट के दावेदारों को फालतू में पैसा न खर्च करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि टिकट के दावेदार दिल्ली-भोपाल के चक्कर न काटें.
Madhya Pradesh Elections 2023: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने 12 जून को जबलपुर में कांग्रेस के चुनाव अभियान का आगाज किया था. अब वो 21 जुलाई को ग्वालियर में एक जनसभा को संबोधित करेंगी. उनकी जनसभा ग्वालियर के मेला ग्राउंड में आयोजित की जाएगी. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijaya Singh) ने शुक्रवार को ग्वालियर में इस रैली की तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने एक सभा को भी संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) में टिकट सर्वे के आधार पर देगी.
टिकट के दावेदारों को दिग्विजय की सलाह
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शुक्रवार को इस सभा की तैयारियों के लिए ग्वालियर में थे. उन्होंने जिला कांग्रेस के कार्यालय में एक सभा को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा कि शिवराज पिछले 20 साल से प्रदेश की जनता को मूर्ख बना रहे हैं. अब उन्हें लाडली बहना की याद आ रही है. दिग्विजय सिंह सभा में मौजूद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से कहा कि प्रियंका गांधी की सभा में लोगों की इतनी भीड़ होनी चाहिए कि दिल्ली से लेकर भोपल तक के नेताओं के होश उड़ जाएं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि इस जनसभा की मॉनिटरिंग वो खुद और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह करेंगे.
कांग्रेस के लिए कितनी एजेंसियां कर रही हैं सर्वे
उन्होंने विधानसा चुनाव में टिकट के दावेदारों को फालतू में पैसा न खर्च करने की सलाह दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टिकट के दावेदार दिल्ली-भोपाल के चक्कर न काटें. उन्होंने कहा कि टिकट मिलने का आधार सर्वे होगा. उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन-चार एजेंसियां सर्वे का काम कर रही हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें भी नहीं पता कि कौन सी एजेंसी कहां और क्या सर्वे कर रही हैं.
ये भी पढ़ें
Indore: आरटीओ ऑफिस में 10 हजार से ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन का काम अटका, चीन से नहीं आई चिप