MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) की बढ़ी सक्रियता और बीजेपी (BJP) नेताओं पर उनकी ओर से किए जा रहे हमलों ने सियासी पारा चढ़ा दिया है. इतना ही नहीं, राज्य की सियासत के केंद्र में भी उनकी मौजूदगी नजर आने लगी है. राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और कांग्रेस (Congress) नेता दिग्विजय सिंह उन 66 विधानसभा सीटों पर सक्रिय हैं, जहां कांग्रेस लंबे अरसे से हारती आ रही है.


दिग्विजय सिंह सभी 66 विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं और सीधे उस क्षेत्र के बीजेपी के दिग्गज नेता पर हमले बोल रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनके साथियों पर खुले हमले बोले हैं. दिग्विजय सिंह के लगातार हो रहे हमलों का जवाब बीजेपी और सिंधिया की ओर से खुले तौर पर दिया जा रहा है. कुल मिलाकर देखा जाए तो एक तरफ कांग्रेस की ओर से दिग्विजय सिंह हैं तो उन पर खुले तौर पर तमाम बड़े नेता हमले बोलने में पीछे नहीं है.


ज्योतिरादित्य और दिग्विजय सिंह के बीच वाकयुद्ध जारी
ज्योतिरादित्य सिंधिया और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दिग्विजय सिंह पर हमले बोले हैं. एक तरफ जहां पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह कांग्रेस का मोर्चा संभाले हुए हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच भी बयानों की जवाबी कार्रवाई जारी है. कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के बीच वाकयुद्ध का सिलसिला तब और तेज हो गया.


ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिग्विजय सिंह द्वारा किए गए एक ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा था, "हे प्रभु महाकाल, कृपया दिग्विजय सिंह जी जैसे देश-विरोधी और मध्य प्रदेश के बंटाधार, भारत में पैदा न हों.' इससे पहले दिग्विजय सिंह ने उज्जैन के एक कार्य़क्रम के दौरान सिंधिया को लेकर कहा था, 'हे प्रभु, हे महाकाल, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसा कांग्रेस में कोई दूसरा पैदा न हो. ' इसके अलावा दिग्विजय ने कहा कि जब एमपी में कमलनाथ  सरकार को गिराया गया, उस समय राजा-महाराजा भी बीजेपी के हाथों बिक गए. दिग्विजय सिंह का निशाना सिंधिया थे.


ये भी पढ़ें-


Bageshwar Dham: पंडित प्रदीप मिश्रा के गृहजिले पहुंचेंगे बागेश्वर धाम के महंत, पहली बार सीहोर आएंगे धीरेंद्र शास्त्री