Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार को राजनीतिक दलों की पहली बैठक बुलाई. इसमें बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के चुनाव कार्य प्रभारियों ने प्रदेश के सीईओ अनुपम राजन (Anupam Rajan) से बीएलओ (BLO) के लोगों के घरों तक नहीं पहुंचने की शिकायत की. इस शिकायत पर राजन ने सभी कलेक्टरों को कार्यवाही के निर्देश दिए. बैठक में बीजेपी की ओर से प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी,चुनाव कार्य प्रभारी एसएल उप्पल और अशोक विश्वकर्मा मौजूद थे.


कौन-कौन बैठक में शामिल हुआ
कांग्रेस की ओर से चुनाव कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया, संजय कामले, बसपा के सीएल गौतम और आम आदमी पार्टी के सुमित चौहान इस बैठक में मौजूद थे. इस दौरान सीईओ अनुपम राजन ने कहा कि एक अक्टूबर 2023 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले युवा भी वोट कर सकेंगे. ऐसे लोग नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते हैं. 17 साल की उम्र वालों ने आवेदन किया है, तो उनकी उम्र 18 साल पूरी होने पर उनका नाम स्वत: मतदाता सूची में जुड़ जाएगा. 


कांग्रेस की बूथ के बाहर पर्ची देने पर रोक की मांग 


बैठक में धनोपिया ने कहा कि मतदान केंद्रों के बाहर टेंटों में मतदाताओं को पर्ची दी जाती है. इससे वोट डल जाते हैं. इस पर रोक लगाई जाना चाहिए. इस पर आयोग का कहना था कि ये पर्ची सिर्फ बूथ तक पहुंचने में सहायक है. वोट तभी कास्ट हो पाएगा,जब वोटर के इपिक कार्ड की जांच हो जाएगी. धनोपिया का कहना था कि एक ही जगह पर तीन साल पूरे करने वाले जिन अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर किए जा रहे हैं,उनकी सूची हमें भी उपलब्ध कराई जाए.इस पर राजन ने कहा, ट्रांसफर संबंधित विभाग करते हैं और सूची भी सार्वजनिक रहती है.


ये भी पढ़ें


MP News: चाइल्ड वेलफेयर के दफ्तर में नाबालिग ने की फांसी लगाने की कोशिश, मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला