Madhya Pradesh Election 2023: रानी दुर्गावती के शहादत दिवस पर एमपी में निकलेगी गौरव यात्रा, इतनी विधानसभा सीटें होंगी कवर
Madhya Pradesh Elections 2023: बालाघाट से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी बनाए गए हैं फग्गन सिंह कुलस्ते. यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी.
Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होने हैं. इसे लेकर सभी पार्टियां सक्रिय हो गई हैं. वहीं बीजेपी (BJP) के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार 24 जून को रानी दुर्गावती का शहादत दिवस महाकौशल क्षेत्र में धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रही है. 22 जून से बालाघाट,छिंदवाड़ा, सिंगारपुर, कालिंजर फोर्ट (उत्तर प्रदेश में रानी दुर्गावती का जन्मस्थान) और धौहनी (सीधी) से वीरांगना दुर्गावती गौरव यात्राएं शुरू होंगी. इन्हें 22 जून को बालाघाट में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah), केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste) और बाकी के चार जगहों से बीजेपी के चार बड़े आदिवासी नेता रवाना करेंगे.सभी यात्राएं 27 जून को शहडोल पहुंचेंगी. वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)वीरांगना दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. ये यात्राएं 35 विधानसभा सीटों से होकर गुजरेंगी.
ये है गौरव यात्राओं का कार्यक्रम
बालाघाट से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी बनाए गए हैं फग्गन सिंह कुलस्ते. यह यात्रा बैहर, बिछिया, डिंडोरी, पुष्पराजगढ़, अनूपपुर, जैतपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी.छिंदवाड़ा से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी हैं सांसद दुर्गादास उइके. यह यात्रा चोराई, सिवनी, केवलारी, लखनादोन, मंजला, निवास, शाहपुरा,उमरिया, पाली होते हुए शहडोल पहुंचेगी. सीधी से निकलने वाली यात्रा धौहनी से शुरू होकर कुसमी,ब्यौहारी, जयसिंह नगर होते हुए शहडोल पहुंचेगी.
सिंगारपुर से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी मंत्री विजय शाह होंगे. यह यात्रा जबेरा, मझौली,सिहोरा, जबलपुर शहर, बरगी समाधि, कुंडम, शहपुरा,बीरसिंपुर पाली होते हुए शहडोल तक जाएगी. कालिंजन किला से निकलने वाली यात्रा के प्रभारी सांसद सुमेरसिंह सोलंकी और पूर्व सांसद सम्मपतिया उइके हैं. यह यात्रा अजयगढ़, पवई, बड़वारा, विजराघवगढ़, अमरपुर, मानपुर होते हुए शहडोल पहुंचेगी.
सीएम शिवराज ने क्या कहा है
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को पीएम मोदी और अमित शाह के कार्यक्रमों की समीक्षा की.मुख्यमंत्री ने रानी दुर्गावती को भारत के शौर्य का प्रतीक बताते हुए कहा कि उनका बलिदान अकबर की फौजों से लड़ते हुए 24 जून को हुआ था. सरकार ने उनके बलिदान से नई पीढ़ी को परिचित कराने के लिए गौरव यात्राएं निकालने का कार्यक्रम तय किया है. यह साल रानी दुर्गावती के जन्म का 499वां साल है.
ये भी पढ़ें
MP News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के कार्यक्रम में तैनात महिला सिपाही की पिटाई, कॉन्सटेबल गिरफ्तार