Madhya Pradesh Election 2023: अमित शाह ने बनाई मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति, यह टीम संभालेगी चुनाव की कमान
Madhya Pradesh Election 2023 News: इस बैठक में अमित शाह ने रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने नेताओं से कहा कि चुनाव में जीत का कॉन्फीडेंस पैदा करिए. चुनाव एकजुट होकर इसी टीम के सहारे लड़ा जाएगा.
![Madhya Pradesh Election 2023: अमित शाह ने बनाई मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति, यह टीम संभालेगी चुनाव की कमान Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 Home Minister Amit Shah made strategy for MP elections 2023 in Bhopal Madhya Pradesh Election 2023: अमित शाह ने बनाई मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति, यह टीम संभालेगी चुनाव की कमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/2a51130d0fa67a07d090a4efe6a756fe1689134302676584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh Elections 2023: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने मंगलवार रात भोपाल में बीजेपी (BJP) की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की. इसके बाद बीजेपी ने इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election 2023) की रणनीति तैयार की गई. बीजेपी ने तय किया है कि वो कांग्रेस, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर हमले करना जारी रखेगी.
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में क्या रणनीति बनाई है
भोपाल में हुई बैठक में मध्य प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की और चुनावी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की. बीजेपी की बैठक में अमित शाह ने नेताओं से कहा कि चुनाव में जीत का कॉन्फीडेंस पैदा करिए. चुनाव एकजुट होकर इसी टीम के सहारे लड़ा जाएगा. उन्होंने कहा कि इस टीम में कोई बदलाव नहीं होगा.इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम की सभाओं में आ रही भीड़ पर भरोसा न किया जाए. उन्होंने नीचे तक पार्टी का संदेश पहुंचाने और लोगों को यह विश्वास दिलाने को कहा कि बीजेपी प्रदेश में फिर सरकार बनाएगी. इसके साथ ही कमलनाथ और दिग्विजय पर हमले जारी रखने को भी कहा गया है. बीजेपी ने तय किया है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्से की जिम्मेदारी अलग-अलग नेताओं को सौंपी जाएगी.बड़ी बात यह है कि मध्य प्रदेश का विधानसभा चुनाव दिल्ली से ही टीम अमित शाह ऑपरेट करेगी.
बैठक में कौन कौन शामिल हुआ
इस बैठक में शामिल होने के लिए शाह मंगलवार शाम भोपाल पहुंचे थे.बैठक में मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी प्रभारी नियुक्त किए गए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव और उनके कैबिनेट सहयोगी नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रहलाद पटेल भी शामिल हुए.बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महासचिव शिव प्रकाश और मप्र-छत्तीसगढ़ प्रभारी अजय जम्वाल भी मौजूद रहे.
बीजेपी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश से 'विजय संकल्प अभियान' शुरू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)