MP News: मध्य प्रदेश में बीजेपी ने सियासी बिसात बिछा दी है. चुनाव से पहले बीजेपी (BJP) ने 39 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. यह बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट है. महत्वपूर्ण बात यह है कि ये वो सीट हैं जिसपर 2018 में बीजेपी को हार मुंह देखना पड़ा था जिनमें पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के भाई लक्ष्मण सिंह (Lakshman Singh) का चाचौड़ा (Chachoura ) विधानसभा क्षेत्र भी शामिल है.


बीजेपी ने चाचौड़ा से इस बार अपने उम्मीदवार को बदल दिया है. ममता मीणा की जगह इस बार प्रियंका मीणा को टिकट दिया है. प्रियंका मीणा दिल्ली में तैनात आईआरएस अधिकारी की पत्नी हैं. वह इसी साल फरवरी में बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. अगर कांग्रेस लक्ष्मण सिंह को दोबारा यहीं से टिकट देती है तो फिर प्रियंका मीणा के लिए मुकाबला काफी कठिन होगा क्योंकि उनके सामने कांग्रेस के एक बड़े नेता होंगे. लक्ष्मण सिंह के पास लोकसभा के सांसद और मध्य  प्रदेश के विधायक दोनों का अनुभव है जबकि प्रियंका अभी इस क्षेत्र में नई हैं.


बयानों के कारण चर्चा में रहते हैं दिग्विजय सिंह के भाई
बता दें कि दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. उन्होंने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस में उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया की कमी खलती है. सिंधिया की तारीफ करते हुए लक्ष्मण सिंह ने कहा था कि वह एक अच्छे वक्ता हैं. इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह ने यह तक डाला था कि कांग्रेस के नेताओं ने चाटुकारता की सारें हदें पार कर दी हैं. वहीं, 'भारत जोड़ो यात्रा' को लेकर दिया गया उनका बयान भी सुर्खियों में रहा था.


ऐसा रहा है चाचौड़ा का चुनावी इतिहास
इस सीट पर 1993 से ही कांग्रेस का दबदबा रहा है. हालांकि 2013 में बीजेपी की ममता मीणा ने कांग्रेस के तत्कालीन विधायक शिवनारायण मीणा को 35 हजार वोटों से हरा दिया था. 2018 में बीजेपी ने फिर उन्हें टिकट दिया, लेकिन कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बदलकर लक्ष्मण सिंह को टिकट दिया जिन्होंने मीणा को 9797 वोटों से मात दी. अब बात अगर लक्ष्णम सिंह की करें तो वह कभी बीजेपी के लोकसभा सांसद रहे हैं. 2004 से 2009 के बीच वह बीजेपी में रहे हैं. 14वीं लोकसभा में वह राजगढ़ से बीजेपी के सांसद चुने गए. हालांकि जब 15वीं लोकसभा में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा तो वह वापस 2013 में कांग्रेस में लौट आए.


ये भी पढ़ेंमध्य प्रदेश: हिंदुत्व के रथ पर सवार बीजेपी अब जातीय समीकरणों की फसल काटने की कोशिश में, जानिए घोषित सीटों की रिपोर्ट