Madhya Pradesh Election 2023: कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ कांग्रेस ने संजय शुक्ला इस वजह से दिया टिकट, सामने आई रणनीति
Kailash Vijayvargiya vs Sanjay Shukla: कांग्रेस ने Indore 1 assembly constituency से संजय शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है. आखिर इसके पीछे की रणनीति क्या है? जानें- यहां.
Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार के चुनाव बेहद खास होने जा रहे हैं. दरअसल भारतीय जनता पार्टी ने जिन उम्मीदवारों का ऐलान मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी की तरफ से किया है. उनमें कई दिग्गजों के नाम भी शामिल हैं जिनमें इंदौर से एक नाम कैलाश विजयवर्गी का भी है . बीजेपी ने एक तरफ जहां अपनी सूची कांग्रेस और दूसरे दलों को पिछड़ते हुए सबसे पहले जारी कर दी. वहीं कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन विधानसभा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है और इस सूची में इंदौर की वीआईपी सीट हो चुकी विधानसभा एक से मौजूदा कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला को टिकट दिया गया है.
चुनावी रणनीति की बात करें तो कांग्रेस किसी भी सूरत में नहीं चाहती कि इस विधानसभा की सीट उसके हाथ से फिसल जाए जहां दूसरी तरफ बीजेपी कैलाश विजयवर्गीय को इस सीट से उतार कर यह संदेश देना चाहती है कि इस सीट पर अब तक कांग्रेस का राज था लेकिन अब कैलाश विजयवर्गी के आने के बाद यह सीट बीजेपी के खाते में जाएगी. तो वहीं कांग्रेस इस विचार को पलटने के लिए मौजूदा कांग्रेस से विधायक संजय शुक्ला पर ही भरोसा जता रही है.
क्यों खास है संजय शुक्ला
जानकार बताते हैं कि संजय शुक्ला इस विधानसभा में लोकप्रिय हैं और पिछली बार वे यहां से बड़े अंतर के साथ सुदर्शन गुप्ता को हराकर बीजेपी को मात देकर आए हैं. दरअसल इस विधानसभा के समीकरण की बात करें तो यहां पर यादव और ब्राह्मण समाज के बड़ी संख्या में वोट है ऐसे में दोनों ही दल यह चाहते हैं कि ब्राह्मण और यादवों का उन्हें समर्थन मिलता रहे
संजय शुक्ला का एक बड़ा वोट बैंक मुस्लिम वोट बैंक भी है जोnja इस क्षेत्र में दबदबा रखता है और कॉन्ग्रेस का यह परंपरागत वोट बैंक है. संजय शुक्ला ब्राह्मण भी है तो इसलिए ब्राह्मण के वोट भी उन्हें बड़ी संख्या में मिले वहीं दूसरी तरफ चंदन नगर बस्ती और अन्य मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के वोट भी संजय शुक्ला लेने मैं कामयाब हुए हैं और यही वजह रही की सुदर्शन गुप्ता को लोगों की नाराजगी खेलना पड़ी और पिछले चुनाव में वह बीजेपी को यह सीट नहीं दिला पाए.
मध्य प्रदेश के इकलौते सबसे अमीर विधायक हैं संजय
संजय शुक्ला के बारे में एक चीज और भी हम आपको बता दें की धनाड्य और आर्थिक तौर पर संपन्न विधायकों में शुमार संजय शुक्ला मध्य प्रदेश के इकलौते सबसे अमीर विधायक कहे जाते हैं. संजय शुक्ला यहां एक लंबे अरसे से राजनीति कर रहे हैं और उनके पिता विष्णु प्रसाद शुक्ला भी बड़े राजनीतिकार और राजनीतिक पंडित रहे हैं.
बड़े भैया के नाम से मशहूर विष्णु प्रसाद शुक्ला भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक थे उनकी मृत्यु के बाद इस परिवार का नाम विधानसभा क्रमांक एक में सम्मान से लिया जाता है और उसे परिवार के हर सदस्य को सम्माननीय माना जाता है इस विधानसभा में ब्राह्मणों का एक तब का है जो यह मानता है कि संजय शुक्ला अच्छे उम्मीदवार साबित हो सकते हैं वहीं दूसरी तरफ कैलाश विजयवर्गी के क्षेत्र में आने के बाद अब संजय शुक्ला के लिए मुश्किल है बढ़ गई हैं क्योंकि कैलाश विजयवर्गीय इस विधानसभा में भी अपनी गहरी पैंठ बना चुके हैं और तमाम तरह के घोषणाएं और वादे करके उन्होंने कांग्रेस को सीट बचाए रखने का चैलेंज दिया है.