Madhya Pradesh Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) और दिग्विजय सिंह (Ex CM Digvijaya Singh) प्रदेश में आजकल काफी सक्रिय हैं. वो न केवल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने बल्की पार्टी ने ढांचे में बदलाव में भी जुटे हैं.कांग्रेस (Congress) सूत्रों का कहना है कि इन दोनों नेताओं की कोशिशों का असर भी जल्द ही नजर आने लगेगा.चुनाव के दौरान बूथ पर भी इन कोशिशों का असर नजर आएगा.


क्या सुधारना चाहते हैं कमलनाथ और दिग्विजय
आपको बता दें कि हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने प्रदेश के करीब 60 कांग्रेस संगठन मंत्रियों की गोपनीय बैठक ली. इसमें सिर्फ संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए सार्थक चर्चा हुई. जिलों में अंदरूनी तौर पर काम कर रहे संगठन मंत्रियों ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को संगठन की जमीनी हकीकत से अवगत कराया. इस दौरान कमजोरियों पर भी चर्चा हुई. 


कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की रणनीति है कि मण्डलम, ब्लॉक स्तर पर पदस्थ पदाधिकारियों की कार्यप्रणाली और उनका सत्यापन का काम जिले में तैनात संगठन मंत्री करेंगे. इसकी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजी जाएगी. इस रिपोर्ट के आधार पर ही मंडलम और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों की विदाई और तैनाती तय होगी.दोनों ही नेताओं ने संगठन मंत्रियों से कहा है कि जो भी पदाधिकारी जमीनी स्तर पर काम नहीं कर रहे हैं या फिर नाम के लिए बने हुए हैं, उन्हें हटाकर उनके स्थान पर काम करने वाले नेताओं की नियुक्तियां की जाए. 


कमजोर संगठने के क्या नुकसान हैं
 
मप्र कांग्रेस का संगठात्मक ढांचा पिछले कुछ सालों में काफी कमजोर हुआ है. कई चुनावों में इसका खमियाजा पार्टी ने भुगता है.यह बात आला नेताओं को समझ आ गई है. यही वजह है कि अब प्रदेश में सरकार बनाने के अलावा जमीनी स्तर पर संगठन की जड़ें गहरी करने पर भी काम शुरू हो गया है. लेकिन इस काम को गोपनीय रखा जा रहा है. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह केवल संगठन मंत्रियों के साथ मिलकर संगठन के मौजूदा ढांचे को बदलकर नए स्वरूप में लाने की तैयारी कर रहे हैं.आने वाले समय में इसका असर देखने को मिलेगा.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की रणनीति के अनुसार आगामी चुनाव तक सभी मतदान केंद्रों के अनुसार कांग्रेस के सिपाही तैयार कर दिए जाएंगे. चुनाव के दौरान ये सिपाही कांग्रेस के पक्ष में मजबूती से काम करते दिखाई देंगे.इन सिपाहियों के तैनात रहने से कांग्रेसी उम्मीदवारों को फायदा मिलेगा.


ये भी पढ़ें


MP News: NCPCR ने दमोह के कलेक्टर को किया तलब, गंगा जमना स्कूल में हिजाब का मामला