Madhya Pradesh Election 2023 News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर जोरदार हमला बोला है. इस बार उन्होंने मध्य प्रदेश में रोजगार और बेरोजगारों को मुद्दा बनाया है. उन्होंने युवाओं से सचेत रहने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर बेरोजगारों के साथ पूर्ण न्याय किया जाएगा.
कमलनाथ ने कैसे बोला है शिवराज सरकार पर हमला
कमलनाथ ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, ''मध्य प्रदेश का नौजवान आज रोजगार चाहता है, अच्छा भविष्य चाहता है, लेकिन उसे बेहतर भविष्य की जगह झूठी घोषणाएं, झूठे वादे और झूठे जुमले दिए जा रहे हैं. प्रदेश में एक करोड़ से अधिक नौजवान बेरोजगार हैं. इनकी समस्याओं का निराकरण करने की जगह इन्हें भ्रमित करके इनका भविष्य खराब किया जा रहा है. मैं मध्य प्रदेश के नौजवानों से अपील करता हूं कि वे अपने अधिकारों के प्रति सचेत रहें. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही उनके साथ न्यायपूर्ण व्यवहार किया जाएगा.
मध्य प्रदेश के चुनाव में बरोजगारी का मुद्दा
मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए कांग्रेस और बीजेपी ने चुनाव की तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ट्विटर पर रोजगार को मुद्दा तो बना रहे हैं, लेकिन उन्होंने ने इसको लेकर अब तक कोई घोषणा नहीं की है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश के लिए पांच प्राथमिकताएं जनता के सामने रखी हैं, इनमें किसानों का कर्जा माफ, महिलाओं को 1500 रुपये हर महीने, 500 में गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन लागू करना और100 रुपये में 100 यूनिट बिजली मुख्य है. लेकिन अभी तक बेरोजगारों के लिए कोई वादा नहीं किया है.
ये भी पढ़ें