Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश बीजेपी (BJP) के विधायक दल की अंतिम बैठक बुधवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास में हुई, इसमें विधायकों को अगले तीन महीने के कार्यक्रमों का फोल्डर दिया गया.इसके मुताबिक बीजेपी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक सभी प्रदेश के सभी जिलों में विकास पर्व मनाएगी. इस दौरान 7245 करोड़ की 15 सिंचाई परियोजनाओं का लोकार्पण और 36348 करोड़ की 13 परियोजनाओं का भूमिपूजन होगा.


बीजेपी ने विधायकों को क्या टास्क दिया है


बीजेपी के सभी विधायकों को ताकीद कर दी गई है कि तीन माह का वक्त बचा है. इसलिए वो अपनी पूरी ताकत लगा दें. इसके बाद टिकट का सिर्फ एक क्राइटेरिया होगा, जो जीत सकेगा उसे ही टिकट मिलेगा. बीजेपी विधायक दल की आखिरी बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव और संगठन महामंत्री हितानंद भी शामिल हुए. 


जीत की शुभकामनाएं भी दीं


इस बैठक में विधायकों को संबोधित करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कौन विधायक क्या कर रहा है, उसकी पूरी जानकारी ली जाएगी. अभी सरकार के तरकश में कई तीर हैं, इसलिए डटकर जुटो. कार्यकर्ता से संपर्क के साथ मेल-जोल बढ़ाओ. एक-एक मिनट कीमती है. एक-एक वोट पर काम करो. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आप सभी को जीत की अभी से शुभकामनाएं. विधायक दल दोबारा बैठे तो आप सभी यहां हों.


बैठक में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम शिवराज सिंह चौहाव को जीत का अच्छा अनुभव है. उन्होंने कहा कि शिवराज सबसे लंबे समय सीएम रहे हैं. कई योजनाएं इनके दिमाग से निकली हैं. हितानंद ने बूथों के फिजीकल वेरिफिकेशन और विधानसभा सम्मेलन बनाने के कार्यक्रम दिए.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh Election 2023: BJP की यह टीम संभालेगी चुनाव की कमान, शिवराज और वीडी शर्मा समेत ये नेता शामिल