Madhya Pradesh Elections 2023: इस साल के विधानसभा चुनाव का ब्लू प्रिंट कांग्रेस (Congress) ने तैयार कर लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Ex CM Kamal Nath) के आवास पर सोमवार को राजनीतिक मामलों की उच्च स्तरीय बैठक की एक मैराथन बैठक हुई. इसमें विस्तृत चर्चा हुई. इसमें खासतौर पर चुनावी आगाज की कड़ी में कांग्रेस के बड़े नेताओं में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की प्रदेशभर में होने वाली सभाओं पर चर्चा हुई. प्रियंका गांधी 22 जुलाई को ग्वालियर में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करने जा रही हैं.
कबसे मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे राहुल गांधी
राहुल की सभाएं अगस्त से प्रदेशभर में लगातार आयोजित की जाएंगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का फोकस 101 आदिवासी और अनुसूचित जाति बहुल जनसंख्या वाली सीटों पर होगा. खरगे की सभाओं के जरिए इन जिलों को कवर किया जाएगा. कर्नाटक पैटर्न पर जनता के बीच में ग्राउंड जीरो तक मप्र में बीजेपी के 18 साल के भ्रष्टाचार को आम जनता तक पहुंचाया जाएगा. इसमें खासतौर पर महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर पार्टी का जोर होगा.
यह बैठक इसलिए भी खास थी कि इसमें कांग्रेस संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के मैसेज को कांग्रेस के बड़े नेताओं तक पहुंचाया. उन्होंने कहा कि मप्र में कंफर्ट मेजोरिटी में कांग्रेस की सरकार बन रही है. इसलिए सभी चुनाव की तैयारियों में लग जाएं. कांग्रेस के तीनों बड़े नेताओं की सभाएं जिला और तहसील स्तर पर कराए जाने का कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है.
किस बात पर जोर दे रही है कांग्रेस
इस बैठक में कमलनाथ ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जो पांच गारंटी सरकार बनने पर पूरा करने का जनता से कमिटमेंट किया है,उन्हें हर घर तक पहुंचाया जाए. बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव जेपी अग्रवाल,पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री व वरिष्ठ विधायक सज्जन सिंह वर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, सांसद विवेक तन्खा और समेत सभी सदस्य मौजूद थे.
बैठक में कांग्रेस के संगठनात्मक 65 हजार बूथों को मजबूत बनाए जाने पर जोर दिया गया. कांग्रेस अब तक के सबसे मजबूत संगठन के रूप में इस बार विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेगी. सेक्टर और मंडलम की नियमित हो रही बैठकों और वहां से जो फीडबैक आ रहा है,उसके अनुसार जनता में चुनाव को लेकर उत्साह है.
ये भी पढ़ें