MP Politics: भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दर्द एक बार फिर छलक आया है. उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को लेकर एक प्रतिक्रिया दी. इस ट्वीट में सिंधिया ने आरोप लगाया कि दिग्विजय सिंह पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं करते.


दीगर है कि साल 2020 के मार्च में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने वाले सिंधिया ने पहले भी कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के नेताओं पर कार्यकर्ताओं से बदसलूकी और उनकी बात न सुनने का आरोप लगाते रहे हैं. उन्होंने पार्टी भी ऐसे ही आरोप लगाते हुए छोड़ी थी.


सिंधिया ने लिखी ये बात
सिंधिया ने शुक्रवार को ट्विटर पर एक वीडियो के प्रतिक्रिया में लिखा- अपनी पार्टी के ही नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ षडयंत्रकारी तरीक़े से पेश आने व दुर्व्यवहार करने की दिग्विजय जी की पुरानी आदत रही  है. उन्हें लगता है सभी उनके इशारे पर रिमोट की तरह काम करेंगे. राजासाहेब दिग्विजय जी, अहंकार त्यागें, लोगों को अपनाना और सम्मान देना सीखें.


केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट पर दिग्विजय सिंह ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा- 'आपके सीख के लिए धन्यवाद महाराज!!'



कर्नाटक चुनाव पर भी दिग्विजय ने सिंधिया पर साधा था निशाना
इससे पहले कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणाम वाले दिन दिग्विजय सिंह ने सिंधिया का नाम लेते हुए उन पर टिप्पणी की थी. दिग्विजय सिंह ने कहा था- कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं है. वहां मजबूत कांग्रेसी हैं.


कांग्रेस नेता ने कहा था- इनके प्लान बी का मतलब है खरीद फरोख्त. इनके पास उद्योगपतियों का दुनिया भर का पैसा है. अडानी का 20 हजार करोड़ जिसका कोई अता पता नहीं हैं उसमें से ये हजार करोड़ खर्च कर भी देंगे तो भी इन्हें कर्नाटक में कोई सिंधिया नहीं मिलेगा. यहां मजबूत कांग्रेसी है. दिग्विजय सिंह बोले, कर्नाटक में जीत से मध्य प्रदेश में भी उम्मीद पैदा हो गई है.


MP Election 2023: विधानसभा चुनाव की तैयारियों वाली कांग्रेस की बैठक पर लगा ब्रेक! आखिरी वक्त में टली, जानें- अब कब होगी मीटिंग?