Budhni Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश की बहुचर्चित विधानसभा सीट बुधनी से कांग्रेस ने युवा विक्रम मस्ताल (हनुमान जी) पर भरोसा जताया है. बता दें बुधनी विधानसभा सीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का गढ़ है. बीजेपी ने इस बार भी सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रत्याशी बनाया है. सीएम यहां से पांच बार विधायक रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस ने पूर्व पीसीसी चीफ अरुण यादव को मैदान में उतारा था, जबकि इस बार कांग्रेस ने युवा विक्रम मस्ताल पर भरोसा जताया है.


बता दें कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाए गए विक्रम मस्ताल किसान परिवार से हैं, जबकि इनकी हायर सेकेंडरी तक की शिक्षा ग्राम बायां में हुई और स्नातक तक की पढ़ाई नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम में हुई है. विक्रम मस्ताल रामानंद सागर के रामायण सीरियल में हनुमान जी का रोल निभा चुके हैं. विक्रम मस्ताल के भाई अर्जुन शर्मा राजनीति में सक्रिय थे, जबकि विक्रम मस्ताल कुछ महीनों पहले ही राजनीति आए हैं. विक्रम मस्ताल को पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा शपथ दिलाई गई थी. विक्रम मस्ताल नर्मदा युवा सेना संगठन के संयोजक भी है. 


Congress Candidate List: कांग्रेस की सूची में दिख रहा जातिगत समीकरण, जैन समाज के इतने प्रत्याशियों को मिला टिकट


देवी के दर्शनों से प्रचार की शुरुआत
सीएम शिवराज सिंह चौहान के सामने कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए विक्रम मस्ताल टिकट मिलने के बाद आज सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम में दर्शनों के बाद प्रचार प्रसार अभियान की शुरुआत करेंगे. हालांकि विक्रम मस्ताल बुधनी विधानसभा क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय हैं. मां नर्मदा नदी के संरक्षण को लेकर विक्रम मस्ताल आवाज उठाते आए हैं. विक्रम मस्ताल की एक्टिविटी को देखते हुए कांग्रेस ने नर्मदा सेवा सेना संगठन का गठन किया और इसका संयोजक विक्रम मस्ताल को ही बनाया गया है. 


भाजपा-कांग्रेस दोनों का ही कब्जा
गौरतलब है कि यूं तो बुधनी विधानसभा बीजेपी और कांग्रेस दोनों के ही कब्जे वाली रही है, लेकिन लंबे समय से यह बीजेपी का गढ़ सी बन गई है. 2003 में यहां से राजेन्द्र सिंह राजपूत विधायक चुने गए थे, जबकि 2006 में पोल द्वारा शिवराज सिंह चौहान. जबकि 2008 से सीएम शिवराज सिंह चौहान यहां लगातार प्रत्याशी बनाए जा रहे हैं, इस बार भी बीजेपी ने बुधनी विधानसभा सीट से सीएम शिवराज को ही प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने युवा विक्रम मस्ताल को उम्मीदवार बनाया है.