Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कमल पटेल एक दिवसीय प्रवास पर छिंदवाड़ा पहुंचे.पांढुरना में कार्यकर्ता सम्मेलन पहुंचे कमल पटेल के सामने कार्यकर्ताओ ने बाहरी प्रत्याशी नहीं चलने का नारा लगाया.पांढुरना से बीजेपी घोषित हुए प्रत्याशी डॉक्टर प्रकाश भाऊ उईके  को लेकर नाराज कार्यकर्ताओ को बीजेपी जिला अध्यक्ष मानते रहे लेकिन कार्यकर्ता नहीं माने.इस नारेबाजी के बाद भी प्रभारी मंत्री ने जिले की सभी सातों सीटें जीतने का दावा किया. पत्रकारों से बातचीत में कमल पटेल ने कांग्रेस नेता कमलनाथ को गुलशन ग्रोवर जैसा विलेन बताया.


कृषि मंत्री कमल पटेल ने क्या दावा किया है


प्रभारी मंत्री कमल पटेल से जब मीडिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओ की नाराजगी को लेकर सवाल किया तो मंत्री बोले कि छिंदवाड़ा में बीजेपी सभी सात विधानसभा सीटों के साथ-साथ लोकसभा सीट पर जीत हासिल करेगी. बीजेपी की जीत का दावा करते हुए प्रभारी मंत्री कमल पटेल शब्दो की मर्यादा लांघ गए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ को इस बार अनाथ कर पूरे खानदान को अनाथ कर देंगे.


प्रभारी मंत्री कमल पटेल ने 'मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम' में कमलनाथ पर जमकर जुबानी हमला किया.प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद नगर निगम की ओर से शहीद स्मारक में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने कहा कि पूरे देश में नौ अगस्त से 30 अगस्त तक 'मेरी माटी, मेरा देश' कार्यक्रम के तहत शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को भाव पूर्ण याद किया जा रहा है.भारतीय जनता पार्टी देशभक्त पार्टी है.


कमलनाथ पर लगाए ये आरोप


कार्यक्रम के समापन के दौरान मीडिया से बातचीत में पटेल ने कहा कि आगामी महीनों में होने वाले चुनाव में बीजेपी छिंदवाड़ा की सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस के 2023 मॉडल के सवाल मंत्री कमल पटेल ने कहा कि कमलनाथ गुलशन ग्रोवर हैं. कमलनाथ की 18महीने की सरकार की बात करें तो हम किसानों की कर्जा माफी की मांग कर रहे थे,लेकिन इन्होंने आइफा अवार्ड में सलमान खान और हीरोइन जैकलीन को लेकर आ गए.इसके कमर में हाथ डाल कर ऐसा देख रहे थे जैसे कि खा ही जाएंगे. कमलनाथ गुलशन ग्रोवर जैसे विलेन हैं.पटेल ने कहा कि इस बार के चुनाव में कमलनाथ और नकुलननाथ हारेंगे और कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो जाएगा.


ये भी पढ़ें


MP News: छिंदवाड़ा में तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन के पेंट्री कार में लगी आग से हड़कंप, मशक्कत के बाद पाया काबू