Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे बीजेपी-कांग्रेस के ये दिग्गज नेता, जानें कब कौन कहां करेगा जनसभा और बैठक
Madhya Pradesh Election 2023 News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद 23 जुलाई को अमित शाह का उज्जैन दौरा होना है. अमित शाह उज्जैन में पार्टी की एक बड़ी बैठक आयोजित करेंगे.
Madhya Pradesh Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) होना है. ऐसे में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बड़े नेताओं का मध्य प्रदेश का दौरा लगातार हो रहा है, इसके आने वाले दिनों में और तेज होने के आसार हैं. आने वाले दिनों में कई बड़े नेता और मंत्री मध्य प्रदेश के दौरे पर रहने वाले हैं. दरअसल, मध्य प्रदेश के मतदाताओं के दिल में जगह बनाने के लिए हर पार्टी पुरज़ोर कोशिश कर रही है. इसी कोशिश के चलते तमाम नेता पिछले कुछ दिनों से लगातार एमपी का दौरा कर रहे हैं.
अब तक कौन कौन आ चुका है
शुरुआत की बात करें तो कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी ने 12 जून को जबलपुर से अपने चुनावी अभियान की शुरूआत की थी. जबलपुर में ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक कार्यक्रम आयोजित कर लाडली बहनों को एक-एक हजार रुपये की पहली किस्त 10 जून को दी थी. उसके बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मध्य प्रदेश के दौरे पर आए. उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद में ग्वालियर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की ओर से आयोजित सभा में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
अब किन नेताओं का दौरा प्रस्तावित है
आगामी दौरों की बात करें तो मध्य प्रदेश में अब 21 जुलाई से कांग्रेस अपना चुनावी अभियान तेज करती नजर आ रही है. प्रियंका गांधी 21 जुलाई को ग्वालियर में एक बड़ी सभा करने वाली हैं. माना जा रहा है कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बहाने प्रियंका गाँधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया को निशाने पर रखते हुए बीजेपी पर जमकर हमले बोलेंगी.प्रियंका की सभा के बाद भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी बैठक भोपाल में होने जा रही है. 22 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भोपाल आएंगे. वे भोपाल में बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं के साथ बैठ कर आगामी चुनावी अभियान पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा वे भोपाल में भी कई बड़े मसलों पर भी वरीष्ठ नेताओं की सलाह लेंगे. इसमें तमाम चुनाव समितियों का गठन और टिकट वितरण के लिए संभावित नामों पर भी चर्चा हो सकती है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के दौरे के बाद 23 जुलाई को अमित शाह का उज्जैन दौरा होना है. अमित शाह उज्जैन में पार्टी की एक बड़ी बैठक आयोजित करेंगे. इसके अलावा उज्जैन में उनका एक चुनावी कार्यक्रम भी होना है.
राहुग गांधी अगस्त में आएंगे शहडोल
जब बात चुनावी बयार की चल रही हो और समाजवादी पार्टी की बात न हो, ऐसा नहीं हो सकता. समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव खजुराहो दौरे पर आ रहे हैं. वो पांच-छह अगस्त को खजुराहो में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. दरअसल बुंदेलखंड में समाजवादी पार्टी अपनी पैठ मजबूत बनाना चाहती है. इसी के चलते ये सभा यहां प्लान की गई है. वहीं आठ अगस्त को राहुल गांधी का शहडोल दौरे का कार्यक्रम बना रहा है. वहां वे आदिवासियों के बीच मौजूद रहेंगे और सभा को संबोधित करेंगे. उनसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जुलाई को शहडोल का दौरा किया था.इसके अलावा अगस्त में ही सागर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की एक सभा होनी है.
ये भी पढ़ें