MP Politics: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले युवा कांग्रेस में हुई छटनी, 3 प्रदेश सचिव सहित 23 पदाधिकारी निष्काषित
MP News: युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने बताया कि ऐसे पदाधिकारियों को पदमुक्त किया है जिन्होंने पिछले दो वर्षों से संगठनात्मक कार्यों के क्रियान्वयन की अनदेखी की है.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मेन विंग के साथ युवा विंग भी पूरी तरह से सक्रिय है. युवा कांग्रेस मध्य प्रदेश के 23 पदाधिकारियों की छुट्टी कर दी गई है. इन पदाधिकारियों के निष्कासन के पीछे की वजह इनकी निष्क्रियता बताई गई है. इन पदाधिकारियों में तीन प्रदेश सचिव, एक जिलाध्यक्ष और 19 विधानसभा अध्यक्ष शामिल हैं. बता दें कि मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने युवा विंग में छटनी की है. भूरिया ने संगठन के राष्ट्रीय नेतृत्व की सहमति से प्रदेश युवा कांग्रेस संगठन से 23 पदाधिकारियों को निष्कासित किया.
प्रदेश अध्यक्ष भूरिया ने शेष सभी को चेतावनी दी है कि जो संगठन के अनुरूप मापदण्डों पर खरे नहीं उतरेंगे उन पर भी भविष्य में ऐसी ही कार्रवाई की जाएगी. मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने बताया कि जिन लोगों को दायित्व से मुक्त किया गया है उनके स्थान पर शीघ्र ही ऐसे ऊर्जावान स्थानीय जनाधार वाले युवाओं को अवसर दिया जाएगा, जो आगामी विधानसभा से पहले युवा कांग्रेस को बूथ स्तर तक और भी ज्यादा मजबूत कर सकें. डॉ विक्रांत भूरिया ने ऐसे पदाधिकारियों को पदमुक्त किया है जिन्होंने पिछले दो वर्षों से संगठनात्मक कार्यों के क्रियान्वयन की अनदेखी की और सरकार की नीतियों का ताकत से विरोध नहीं किया है.
पदमुक्त हुए यह पदाधिकारी
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया ने जिन पदाधिकारियों को पदमुक्त किया है उनमें हिफ्जुर्रहमान खान, अजय राय, चन्द्रकांत शर्मा तीनों प्रदेश सचिव, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष बैतूल गौरव खातरकर, विधानसभा अध्यक्षगण प्रवीण कुमार जैन अटेर, संदीप तिवारी बैहर, जितेन्द्र महुले परसवाड़ा, दीपक प्रजापति बण्डा, अनिकेश सेंधिया रहली, अफजल खान दमोह, अंकुर जैन जबेरा, राहुल पटेल हटा, महेन्द्र नायक महाराजपुर, दिनेश चौरसिया विजावर, अरविन्द रावत मलेहरा, जुगलकिशोर वर्मा जतारा, राजपालसिंह पवई, नसीम कुरैशी केवलारी, राकेश डामोर पेटलावद, अजयकुमार चंदेल सिंगरौली, सुनील कुमार जायसवाल चितरंगी, आदर्श चतुर्वेदी सिहावल, नारायण सिंह चौहान सीधी शामिल हैं.
20 जनवरी को प्रदेश स्तरीय बैठक
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार 20 जनवरी को मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक प्रदेश मुख्यालय भोपाल में आयोजित की गई है. इसमें युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरू भी शामिल होंगे और 'यूथ जोड़ों बूथ जोड़ों' और संगठन के कामकाज की समीक्षा करेंगे.
ये भी पढ़ें:- UP विधायक के गनर से बंदूक छिनकर MP में लूटी ज्वेलरी की दुकान, पूरी फिल्मी है ये कहानी