Madhya Pradesh Election: मध्य प्रदेश भोपाल के विजयपुर और बुधनी में विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है. बुधनी में जहां शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराए जा रहे हैं तो वहीं विजयपुर में सीटों को लेकर बवाल मचा हुआ है. मतदाताओं ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए थाने पर विरोध प्रदर्शन किया, जिस वजह से श्योपुर-मुरैना रोड पर जाम लग गया. पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, 'लोकतंत्र आखिरी सांस ले रहा है.'
विजयपुर में वोटिंग के दौरान तेलीपुरा पोलिंग बूथ के मतदाताओं ने बूथ कैप्चरिंग को लेकर वीरपुर थाने पर प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया है. उन्होंने आरोप लगाए कि रावत समाज के लोग फर्जी मतदान कर रहे हैं, जबकि आदिवासी समुदाय के लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने पुलिस से इसकी शिकायत भी की, इधर केसी गांव के लोगों ने मारपीट का भी आरोप लगाया है.
आखिरी सांस ले रहा है लोकतंत्र
बूथ कैप्चरिंग को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर लिखा कि, 'मध्य प्रदेश में लोकतंत्र आखिरी सांस ले रहा है.' चुनाव आयोग से आग्रह है कि तुरंत इस मामले में कार्यवाही करते हुए मतदाताओं को उनके संवैधानिक अधिकारों का प्रयोग करने का अवसर दें.
लोकतंत्र का चीरहरण किया जा रहा
कमलनाथ ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, ''विजयपुर विधानसभा उपचुनाव के मतदान के दौरान आज सत्ता और अपराध के गठजोड़ का खुला नाच हो रहा है. वोटरों को वोट डालने से रोका जा रहा है. अपराधी मतदान केंद्रों पर काबिज है, वोट न डालने से नाराज मतदाता धरने पर बैठे हैं. जिम्मेदार लोग धृतराष्ट्र बने हुए है. लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है. माननीय चुनाव आयोग आप ध्यान देंगे क्या?''.
बुधनी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ मतदान किया. वोट डालने के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि बुधनी और विजयपुर की जनता का विश्वास भारतीय जनता पार्टी पर है. बीजेपी दोनों ही सीटों पर बहुमत हासिल करेगी.
यह भी पढ़ें- मंदसौर: अवैध संबंधों के चलते शख्स ने किया प्रेमिका के पति का कत्ल, ऐसे हुआ वारदात का खुलासा