MP House Uproar: मध्य प्रदेश विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान जमकर हंगामा हो गया. इसकी वजह से कार्यवाही एक घंटे के लिए स्थगित कर दी गई. लेकिन जब सदन दोबारा शुरू हुआ तो हंगामे के चलते अध्यक्ष ने कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. बता दें कि इस हंगामे को लेकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने आपत्ति उठाई. उन्होंने कहा कि प्रश्न काल में अधिकांश प्रश्न कांग्रेस पक्ष के लगे हैं, इसके बाद भी प्रश्न नहीं पूछे जा रहे हैं. यह परिपाटी ठीक नहीं है और उन्होंने प्रश्न काल को स्थगित कर दिया था.


कांग्रेस ने किया हंगामा


दरअसल प्रश्नकाल शुरू होते ही पीसी शर्मा ने भोपाल में एक हजार ज्यादा लोगों के लिए ठंड से बचने का इंतजाम करने का मुद्दा उठाया. वहीं कांग्रेस के ही ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि बजट में प्रदेश की 22 प्रतिशत आबादी अनुसूचित जनजाति के लिए कोई प्राविधान नहीं किया गया है. यह सरकार आदिवासी विरोधी है. वहीं, एन प्रजापति ने कहा कि सदन नियम प्रक्रिया से नहीं चलाया जा रहा है. इसको लेकर संसदीय कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के सदस्य प्रश्नकाल को लगातार बाधित कर रहे हैं. यह सब बातें प्रश्न काल के बाद उठाई जानी चाहिए. कांग्रेस पक्ष शुरुआत से ही प्रश्न काल को बाधित करने का काम कर रही है. उनकी मंशा आम जन के विषय उठाने की नहीं है. जब अनुपूरक बजट पर चर्चा हो रही थी तब इनके सदस्यों ने यह बात क्यों नहीं उठाई. 


वहीं इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि चुनाव किसी की जिंदगी से बड़ा नहीं है. लोगों की जान हमारे लिए पहली प्राथमिकता है. पंचायत चुनाव का जो अनुभव है, जो दूसरे प्रदेशों में हुए थे, उससे काफी नुकसान हुआ था. लोगों की सेहत असर पड़ा था. मेरी व्यक्तिगत राय है कि कोरोना की दहशत और आहट को देखते हुए पंचायत चुनाव को टाला जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें-


MP News: सिविल जज बनने के बाद छोड़ी नौकरी तो देनी होगी ये मोटी रकम, जानिए सरकार ने क्यों बदले नियम


ट्रैवल एजेंसी से बुक करते थे कार, फिर ड्राइवर को रास्‍ते में बंधक बनाकर लूट लेते थे, ऐसे हुआ खुलासा