Madhya Pradesh Assembly Winter Session: मध्यप्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई. चर्चा के बाद सदन से 16306 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित हो गया. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने शिवराज सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया.
विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए बुधवार का दिन तय किया था. बजट पर चर्चा और द्वितीय अनुपूरक अनुदान की मांगों पर वोटिंग के लिए दो घंटे का समय दिया गया. कांग्रेस विधायकों ने खड़े होकर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए समर्थन दिया. बुधवार को सदन में उपस्थित रहने के लिए कांग्रेस ने व्हिप जारी किया था.
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस का तेवर शुरू से ही तीखा था. बता दें कि साल 2023 में विधानसभा चुनाव होनेवाला है. ऐसे में सरकार ग्रामीण विकास और रोजगार पर विशेष फोकस दे रही है. बुधवार प्रस्ताव बजट में ऊर्जा विभाग - 3500 करोड़, नगरीय विकास एवं आवास विभाग - 1350 करोड़, लोक निर्माण कार्य विभाग 4500 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग एक हजार करोड़, पंचायत विभाग 1472 करोड़, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार - 2104 करोड़, नर्मदा घाटी विकास - 2604 करोड़, अटल गृह ज्योति योजना के लिए 3150 करोड़ रुपए का प्रावधान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए 258 करोड़, सहकारी समितियों के कंम्प्यूटीकरण के लिए 88 करोड़, आयुष्मान भारत के लिए 200 करोड़, नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री अधोसंरचना योजना के लिए 350 करोड़ और प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए एक हजार करोड़ रुपए प्रावधान है.
15वीं विधानसभा का 13वां सत्र
बता दें कि मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का 13वां सत्र है. सोमवार से शुरू हुए सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी. विधानसभा के प्रमुख सचिव एमपी सिंह ने पुष्टि की थी कि शीतकालीन सत्र के लिए 1506 लिखित सवाल सचिवालय को मिले हैं. तारांकित प्रश्न 794 और अतारांकित प्रश्न 712 हैं, ध्यानाकर्षण की 211, स्थगन प्रस्ताव की पांच, अशासकीय संकल्प की 16, शून्यकाल की 67 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं.