Madhya Pradesh News: संसद में हुई घटना के बाद से मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय अलर्ट मोड पर है. दो दिन बाद 18 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र (Assembly Session) को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. परिसर में सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा, साथ ही आगंतुकों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. विधानसभा सचिवालय ने फैसला किया है कि विधायक की अनुशंसा पर सिर्फ एक व्यक्ति को ही परिसर में प्रवेश मिलेगा.
बता दें दो दिन बाद 18 दिसंबर से 16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र शुरू होने जा रहा है. विधानसभा सत्र को लेकर विधानसभा प्रमुख सचिव एपी सिंह ने समीक्षा बैठक की. यह 16वीं विधानसभा का पहला सत्र है. इसमें विधायकों का सदन में शपथ ग्रहण भी होगा. ऐसे में विधायकों के परिजन भी आएंगे, लेकिन विधानसभा सचिवालय ने तय किया है कि विधायक की अनुशंसा पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को विधानसभा परिसर में प्रवेश दिया जाएगा.
पहचान पत्र जरूरी
विधानसभा सचिव एपी सिंह के अनुसार विधानसभा सचिवालय से आगंतुकों के प्रवेश पत्र बनाए जाएंगे. आगंतुकों को अपने साथ अपना पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा. इसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड या फिर अन्य पहचान पत्र हो सकते हैं. प्रवेश पत्र के साथ परिचय पत्र भी दिखाना अनिवार्य होगा.
संसद में हुई घटना से अलर्ट
बता दें बीते दिनों में दिल्ली में संसद में हुई घटना के बाद से मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय अलर्ट मोड पर है. दिल्ली में हुई घटना पूरे देश में गूंज उठी है. सदन में कूदने वाले दोनों व्यक्तियों की पहचान सागर शर्मा और मनोरंजन डी. के रूप में हुई. दिल्ली की घटना को देखते हुए ही अब मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.