MP News: मध्य प्रदेश की विधानसभा (Assembly) का पहला सत्र सोमवार से शुरू होगा. अधिकारी ने रविवार को कहा कि 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय सत्र के दौरान नव-निर्वाचित विधायक शपथ (Swearing-in) लेंगे और सदन का आवश्यक कामकाज होगा. सत्र 21 दिसंबर को समाप्त होगा. विधानसभा का सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पहले दो दिन के दौरान नवनिर्वाचित विधायकों (MLA) को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि बुधवार को सत्र के तीसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा.
अधिकारी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव के अलावा राज्यपाल भी बुधवार को सदन को संबोधित करेंगे. उन्होंने बताया कि अंतिम दिन गुरुवार को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के अलावा आवश्यक सरकारी कामकाज निपटाया जाएगा. विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने हाल ही में संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मद्देनजर पुलिस को यहां विधानसभा भवन में सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है.
विधानसभा की बढ़ाएगी सुरक्षा
एपी सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों के परिवार के केवल एक सदस्य को आधार कार्ड जमा करने पर सदन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य विधानसभा और उसके आसपास लगभग 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे और तीन स्तरीय सुरक्षा होगी. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सबसे वरिष्ठ विधायक अस्थायी (प्रोटेम स्पीकर) विधानसभा अध्यक्ष गोपाल भार्गव नए विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे.
नरेंद्र सिंह तोमर संभालेंगे स्पीकर का पद
बीजेपी हाल में हुए चुनाव में दिमनी विधानसभा सीट से विधायक चुने गए पूर्व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को पहले से ही विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामित कर चुकी है. इस बीच, कांग्रेस ने उमंग सिंघार नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया है. पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में, बीजेपी ने 230 में से 163 सीट पर जीत हासिल की थी, जबकि विपक्षी कांग्रेस को 66 और भारत आदिवासी पार्टी को एक सीट पर जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें- MP Politics: महाकाल के दर्शन के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे जीतू पटवारी, जानें पूरा कार्यक्रम