Madhya Pradesh Assembly Session: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल गया है और नई सरकार का गठन भी हो गया है. आज यानी सोमवार को मध्य प्रदेश की 16वीं विधानसभा का पहला सत्र भी शुरू होने जा रहा है. सत्र के पहले दिन नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. प्रोटेम स्पीकर नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल रहेंगे, जबकि कमलनाथ उपस्थित नहीं रहेंगे.
बता दें 16वीं विधानसभा के चार दिवसीय सत्र की शुरुआत आज से हो रही है. सत्र को लेकर एक दिन पहले ही प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया था. विधानसभा में बनाई गई बैठक व्यवस्था के अनुसार पहले नंबर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बैठेंगे, दूसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, तीसरे पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला, जबकि चौथ नंबर की सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठेंगे. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघांर 117 और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 118वें नंबर की सीट पर बैठेंगे.
संसद की घटना के बाद विधानसभा अलर्ट
संसद में हुई घटना के बाद से मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय अलर्ट मोड पर है. आज से शुरू हो रहे चार दिवसीय विधानसभा सत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. परिसर में सीमित संख्या में ही लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही आगंतुकों को कड़ी सुरक्षा जांच से गुजरना होगा. विधानसभा सचिवालय ने निर्णय लिया है कि विधायक की अनुशंसा पर सिर्फ एक व्यक्ति को ही परिसर में प्रवेश मिलेगा.
विधानसभा सचिव एपी सिंह के अनुसार विधानसभा सचिवालय से आगंतुकों के प्रवेश पत्र बनाए गए हैं. आगंतुकों को अपने साथ अपना परिचय पत्र भी लाना अनिवार्य होगा. इसमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड या फिर अन्य परिचय पत्र हो सकता है. प्रवेश पत्र के साथ परिचय पत्र भी दिखाना अनिवार्य होगा.