MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार यानि 19 दिसंबर से शुरू हो रहा है. विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र को लेकर रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हो रहा है. इस सत्र में कुल पांच बैठकें होंगी और सत्र पांच दिन का होगा. दूसरी तरफ 2023 में ​एमपी विधानसभा का चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने सरकार जनहित के मुद्दों पर घेरने के संकेत दिए हैं.


सत्र शुरू होने से पहले मिले स्थगन प्रस्ताव के नोटिस
एमपी विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह के मुताबिक शीतकालीन की अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक विधानसभा सचिवालय को तारांकित 794 एवं अतारांकित 712 कुल 1506 सूचनाएं प्राप्त हुई हैं. जबकि ध्यानाकर्षण के 211, स्थगन के पांच प्रस्ताव मिले है. इसके अलावा, अशासकीय संकल्प के 16, शून्यकाल क 67 सूचनाएं आई हैं. साथ ही चार विधेयक भी विधानसभा सचिवालय को मिले हैं.


कांग्रेस ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरने के दिए संकेत 
विधानसभा शीतकालीन सत्र को ध्यान में रखते हुए विरोधी दल कांग्रेस की भी सरकार को घेरने की तैयारी पूरी है. माना जा रहा है कि विपक्ष के सवालों को जवाब देने के लिए सरकार भी तैयार है. कांग्रेस ताजा सत्र में मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निवास पर विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाई गई. दूसरी तरफ सीएम शिवराज के निवास पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में विपक्ष के सवालों का जवाब देने की बात कही गई. 


इससे पहले सोमवार से विधानसभा सत्र के आयोजन को लेकर रविवार को सर्वदलीय बैठक हुई. इस बैठक में प्रस्तावित कार्यों को सुचारु रूप से निष्पादित करने पर विचार-विमर्श किया गया. सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने भी साफ कर दिया है कि वो विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है. इस बात का भरोसा एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को सर्वदलीय बैठक के दौरान दिया थे. साथ ही उन्होंने बताया था कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है.


यह भी पढ़ें: MP Assembly Session: शीतकालीन सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- सरकार हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार