MP Election 2023: विधानसभा चुनाव-2023 के लिए भोपाल जिला निर्वाचन कार्यालय ने उम्मीदवार के चुनाव प्रसार में उपयोग किए जाने वाले 260 आइटम्स की रेट लिस्ट जारी कर दी है. इस रेट लिस्ट के अनुसार प्रत्याशी 435 रुपए से महंगी गुलाब जामुन नहीं खिला सकेंगे, जबकि कटआउट में प्रत्याशी के हाथ नीचे हैं तो 1500 रुपए और हाथ ऊपर है तो 1700 रुपए जुड़ेंगे.
बता दें भोपाल जिला निर्वाचन कार्यालय से विधानसभा चुनाव के लिए 260 आइटम्स की रेट लिस्ट जारी की है. इसमें टेंट हाउस का सामान, फोटोकॉपी, ग्राफिक्स, प्रिंटिंग, इलेक्ट्रिक सामान, खाने का सामान सहित अन्य सामान शामिल हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भोजन, भंडारे, रैली, जुलूस, पटाखा आदि का खर्च उम्मीदवारों के खाते में जुड़ेगा.
टोपी का खर्च डेढ़ रुपए
भोपाल जिला निर्वाचन कार्यालय से जारी रेट लिस्ट के अनुसार नेताजी के टोपी के डेढ़ रुपए निर्धारित किए गए हैं, जबकि 5 रुपए की कट चाय, समोसा-कचौड़ी 10 रुपए, पोहा 12 रुपए, आलू बड़ा 10 रुपए और कॉफी के 15 रुपए तय किए हैं. इसी तरह साग-पूड़ी का पैकेट 40 रुपए, थाली 80 रुपए, बुफे 150 रुपए प्लेट और पानी की बॉटल 5, 10, 15 और 20 रुपए, फूल माला छोटी सादा 10, फूलमाला छोटी स्पेशल 25, फूलमाला बड़ी स्पेशल 700 रुपए प्रति नग, गुलदस्त छोटा 100 रुपए, गुलदस्ता बड़ा 250 रुपए, गाड़ी पर लाउडस्पीकर डीजल सहित 2500 रुपए 24 घंटे तक, ऑटो में साउंड सिस्टम डीजल सहित 2000 रुपए, हेलीकॉप्टर का किराया 60 हजार से लेकर दो लाख रुपए प्रति घंटा निर्धारित किया गया है.
हाथ नीचे-ऊपर का बड़ा महत्व
चुनाव में कटआउट पर लगने वाले नेताजी के फोटो में हाथ ऊपर और नीचे का भी बड़ा महत्व रहेगा. जिला प्रशासन ने जारी किए रेट के अनुसार कपड़े के बैनर का प्रति मीटर रेट 20 रुपए निर्धारित किया है. इसके तत सामान्य झंडे के 5 से 400 रुपए तक अलग-अलग साइज में चुनावी खर्च में जुड़ेंगे. वहीं बैनर 10 रुपए वर्गफीट, प्लास्टिम का कट आउट 60 रुपए प्रति फीट, यदि कटआउट में नेताजी का हाथ नीचे हैं तो 1500 रुपए और ऊपर है तो 1700 रुपए जुड़ेंगे.
मिठाई के भी रेट निर्धारित
चुनाव कार्यालय ने मुंह मीठा कराने का भी रेट निर्धारित किया है. इसमें सोन पपड़ी 225 रुपए प्रतिकिलो, मिल्क केक 484 रुपए, बादाम बर्फी 460, सादा बफी 460, डोडा बर्फी 460, काजू कतली 869, गुलाब जामुन 435, बंगाली मिठाई 470 बंगाली मिठाई स्पेशल 495, मलाई डोडा 484, शाही डोडा 490 और मलाई टिकिया 490 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा.