Madhya Pradesh: जिनके भी मन में शादी के लड्डू फूट रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है. युवाओं के शादी के शुभ मुहूर्त के इंतजार की घड़ियां अब समाप्त होने वाली हैं. नए साल में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के बाद फिर शादी-विवाह की शुरुआत हो जाएगी. भांवर की पहली शुभ लग्न 15 जनवरी को है. वैसे बता दें कि जनवरी माह में 8 दिन विवाह के सबसे शुभ मुहूर्त हैं.


ज्योतिषाचार्य रोहित दुबे के अनुसार साल 2023 में जनवरी-फरवरी में कई शुभ मुहूर्त हैं, लेकिन मार्च में होलाष्टक लगने के कारण 15 तारीख से कोई विवाह मुहूर्त नहीं है. उन्होंने कहा कि फिर यह शुभ मुहूर्त अप्रैल के बाद मई में शादियों के सीजन की शुरूआत होगी.


मान्यता है कि हिंदू धर्म में कोई भी शुभ कार्य करने से पहले मुहूर्त देखा जाता है, जिससे मांगलिक कार्यों में किसी भी तरह की विघ्न-बाधा न आए. शादी हो या बच्चे का मुंडन, गृह प्रवेश हो या कोई अन्य शुभ प्रयोजन सब कुछ मुहूर्त देखकर ही किया जाता है.


मान्यता है कि मानसून के सीजन में देवशयनी एकादशी से भगवान विष्णु चार माह के लिए योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसके बाद सभी शुभ और मांगलिक कार्य बंद हो जाते हैं. भगवान विष्णु दीपावली के बाद देवउठनी एकादशी के दिन योग निद्रा का त्याग करते हैं और विवाह के शुभ मांगलिक कार्य प्रारंभ हो जाते हैं. इस दिन तुलसी-शालिग्राम विवाह के बाद विवाह की शहनाई बजाने के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं इस बार बन रहे शुभ विवाह मुहूर्त और डेट क्या हैंः


सन् 2023 में ये हैं शादी के शुभ मुहूर्त


जनवरी- 15, 25, 26, 27, 28, 30 और 31.


फरवरी- 1, 6, 7, 8, 9, 10, 15, 16, 17, 22, 23, 2, और 28.


मार्च- 1, 5, 6, 8 और 9.


मई- 2, 3, 10, 11, 12, 13, 16, 20, 21, 22, 26, 27, 28, 29, 30 और 31.


जून- 1, 3, 5, 6, 7, 8, 11, 12, 13, 23, 26, 27 और 30.


जुलाई- 1, 2, 3, 6, 9, 10, 13 और 14.


अगस्त- 24, 26, 28 और 29.


सितंबर- 6, 7, 8, 20, 21, 22, 23, 24, 25 और 26.


अक्टूबर- 18, 19, 20, 21, 22, 23 और 26.


नवंबर- 1, 6, 7, 9, 10, 14, 18, 19, 22, 23, 27, 28 और 29 नवंबर.


दिसंबर- 7 और 8.


यह भी पढ़ें:


MP News: धू- धू कर जली बुरहानपुर टैक्स्टाइल फैक्ट्री, दमकल की 6 गाड़ियों ने बुझाई आग