मध्य प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए इंदौर में तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो का शुभारंभ मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव और तुलसीराम सिलावट ने किया. मंत्री राज्यवर्धन दत्तीगांव ने दावा किया कि ऑटो एक्सपो युवाओं को रोजगार देने में सहायक होगा. उन्होंने युवा खासकर इंजीनियर, स्टार्टअप्स, उद्यमियों से आगे आने का आह्वान किया. ऑटो एक्सपो में देश की सौ कंपनियां भाग ले रही हैं.
मध्य प्रदेश का पहला ऑटो एक्सपो
राज्यवर्धन दत्तीगांव ने बताया कि ऑटो इंडस्ट्रीज के क्षेत्र में मध्यप्रदेश लीडर बनकर उभरेगा क्योंकि प्रदेश में जीडीपी ग्रोथ काफी अच्छी है. उन्होंने आगे कहा कि देशभर के इन्वेस्टर्स को ऑटो एक्सपो में आमंत्रित किया गया है. ऑटो शो से राष्ट्रीय स्तर पर पड़नेवाले प्रभाव के बारे में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने अद्भुत बताया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की अगुवाई में ऑटो उद्योग के क्षेत्र पर काफी ध्यान दिया जा रहा है.
Dhar Fire: धार के पीथमपुर में पाइप फ्रैक्ट्री में लगी भीषण आग, कई किलोमीटर दूर से दिखा धुंआ
कल मुख्यमंत्री शिवराज लेंगे भाग
बता दें कि इंदौर में आज से शुरू हुआ ऑटो एक्सपो तीन दिनों तक चलने वाला है. शुक्रवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी भाग लेंगे. ऑटो एक्सपो में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां देखने को मिलेग. 13 सेगमेंट में 150 से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं. ऑटो एक्सपो की सबसे खास बात है कि 80 प्रतिशत ई-व्हीकल लॉन्च किये जाएंगे.
Dr Govind Singh Profile: कौन हैं डॉ गोविंद सिंह जो होंगे मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष
बताया जा रहा है कि ऑटो एक्सपो में आने वाली गाड़ियों में सबसे ज्यादा चर्चा ऑडी की 1.19 करोड़ रुपए कीमती SUV 'ई-ट्रॉन' की है. ऑडी की गाड़ी SUV ई-ट्रॉन मध्यप्रदेश में पहली बार लॉन्च होने वाली है. ऑटो एक्सपो में आप गाड़ी की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते है. वॉल्वो-आयशर (VECV) कंपनी की 2 इलेक्ट्रिक बसें और 1 इलेक्ट्रिक ट्रक भी लॉन्च होना है. साथ ही 04 इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और 02 थ्री व्हीलर भी लॉन्च किये जाएंगे.