Bhopal News: मध्य प्रदेश के इछावर विधानसभा में बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से छेड़छाड़, भीम आर्मी पहुंची थाने
Baba Ambedkar: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है.
MP News: राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर जिले की इछावर विधानसभा क्षेत्र में संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर साहब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है, वहीं अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया गया है. इसे लेकर भीम आर्मी इछावर थाने पहुंची और शिकायत दर्ज दर्ज कराई है.
जानकारी के अनुसार इछावर थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ाकुर्मी में मंगलवार की देर शाम जुलूस निकाला जा रहा था कि इस दौरान कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लाठी और पत्थरों से हमला किया. पत्थर और डंडों से बाबा की साहब की प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी गई, वहीं जुलूस में शामिल अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के साथ जाति सूचक गालियां देकर मारपीट भी की गई.
थाने पहुंची भीम आर्मी
मामले के अगले दिन भीमआर्मी व सामाजिक संगठन के सदस्य इछावर थाने पहुंचे और आसामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग के साथ ज्ञापन सौंपा. पीड़ित मनोज मालवीय ने बताया कि मंगलवार की शाम बजरंग समिति द्वारा गांव में डीजे के साथ जुलूस निकाला जा रहा था, तभी शेरु वर्मा, सुक्का वर्मा और रवि माली द्वारा गांव में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर लाठी डंडे और पत्थर से हमला कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया.
विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मारपीट भी. इस मामले में इछावर थाना प्रभारी उषा मरावी का कहना है कि एफआईआर दर्ज कर रहे हैं. गांव में जाकर स्थिति का जायजा लेकर बयान दर्ज किए जाएंगे.
पांच लोगों को बनाया आरोपी
इस मामले में एसडीओपी आकाश अमलकर का कहना है कि इस मामले एक्ट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मामले की पूरी तरह से पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढे़ं: MP Board Time Table 2024: एमपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के टाइम टेबल, एक महीने पहले होगी परीक्षा