Ujjain Mahakaleshwar Mandir: मध्य प्रदेश के उज्जैन में क्रिसमस (Christmas) की छुट्टियों और नए साल के दौरान प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Mandir) में भक्तों की संख्या तेजी से बढ़ने की संभावना को देखते हुए, मंदिर की प्रबंधन समिति ने शनिवार से अगले 13 दिनों तक इसके गर्भगृह में लोगों के प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया है. 


मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी रोक के संबंध में ये कहा


वहीं इस रोक के संबंध में मंदिर समिति के एक पदाधिकारी ने बताया कि मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध पांच जनवरी तक लागू रहेगा. मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और जिलाधिकारी आशीष सिंह ने कहा, ‘‘साल के अंतिम सप्ताह में छुट्टियों के चलते महाकाल लोक और महाकाल दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना को देखते हए, 24 दिसंबर से पांच जनवरी तक गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.’’


क्या है गर्भगृह में?


महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 पवित्र ज्योतिर्लिंगों में से एक है और यहां साल भर दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते रहते हैं. इस पवित्र ज्योतिर्लिंगों से श्रद्धालु की आस्था जुड़ी हुई है. मंदिर के गर्भगृह में भगवान महाकालेश्वर का विशाल दक्षिणमुखी शिवलिंग है. मंदिर के गर्भगृह में भगवान गणेश, कार्तिकेय और माता पार्वती की सुंदर और मोहक प्रतिमाएं हैं. गृह के सामने विशाल कक्ष में नंदी की प्रतिमा है, इससे लगा हुआ नंदी दीप भी है जो हमेशा जलती रहती है.


मंदिर में मोबाइल के प्रवेश पर 20 दिसंबर से है प्रतिबंध


इससे पहले, एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कारणों से 20 दिसंबर से इस मंदिर के अंदर मोबाइल फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा. मंदिर प्रबंधन समिति ने मंदिर परिसर में विवादित रील्स और फोटो वायरल होने के बाद ये प्रतिबंध लगाया था. प्रतिबंध लगने के बाद श्रद्धालुओं के पास यदि मोबाइल पाया जाता है तो उन से 200 रुपये का जुर्माना वसूला जा रहा है. 


यह भी पढ़ें:


Black Fungus in MP: कोरोना के बाद मध्य प्रदेश में ब्लैक फंगस की दहशत, डाक्टरों ने बताया जानलेवा, जानें- लक्षण और बचाव के तरीके