Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में स्थित छह टाइगर रिजर्व में घूमने के लिए आज रविवार (30 जून) को आखिरी दिन है. आज 30 जून से 30 सितंबर तक तीन महीने के वर्षाकाल में यह टाइगर रिजर्व बंद हो जाएंगे. टाइगर रिजर्व बंद होने के पहले बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंचे और टाइगर के दीदार किए. टाइगर रिजर्व आज बंद होने के बाद सीधे एक अक्टूबर को खुलेंगे.


इस बीच टाइगर रिजर्व बंद होने से पहले देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी इन टाइगर रिर्जव में घूमने के लिए पहुंचे रहे हैं. बता दें मध्य प्रदेश में छह टाइगर रिजर्व हैं, जिनमें कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिवर्ज, पन्ना टाइगर रिजर्व, पेंज टाइगर रिजर्व, संजय दुबरी टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगकर रिजर्व शामिल है. यहां हर साल लाखों की तादाद में सैलानी घूमने आते हैं. 


आज बंद होंगे 6 टाइगर रिजर्व
दरअसल, टाइगर रिजर्व के घूमने का आज आखिरी दिन है. बारिश के तीन महीने तक प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में सफारी पर प्रतिबंध लग जाएगा. जानकारी के अनुसार पन्ना नेशनल पार्क सफारी के लिए जाना जाता है, यहां हर साल बड़ी तादाद में सैलानी आते हैं. इस पार्क को एक जुलाई से 30 सितंबर तक के लिए बंद किया जाएगा. एक अक्टूबर से ही सैलानी यहां सफारी का लुत्फ उठा सकेंगे. 


इसी तरह बांधवगढ़ नेशनल पार्क भी पर्यटकों में खास लोकप्रिय है. इस पार्क को भी मानसून के चलते एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद किया जाएगा. जबकि कान्हा नेशनल पार्क भी इसी अवधि के लिए बंद रहेगा. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बीच स्थित पेंच नेशनल पार्क भी एक जुलाई से 30 सितंबर तक बंद रहेगा. वहीं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व भी तीन महीने के लिए बंद रहेगा. 


सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में टाइगर, तेंदुआ, बायसन और हिरणों ने पार्क प्रबंधन को एक साल में 6 करोड़ रुपए से अधिक का राजस्व दिलाया है. साल भर में सवा तीन लाख से अधिक देशी-विदेशी पर्यटकों ने एसटीआर के कोर और बफर जोन में जंगल सफारी की है.