Loan Recovery: किस्त न चुका पाया तो पीट दिया! बैंक पहुंचा शख्स तो रिकवरी एजेंट्स ने छीना फोन और कर दी पिटाई
MP News: इंदौर में लोन न चुका पाने के कारण एक निजी बैंक के रिकवरी एजेंट्स ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी. घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने रिकवरी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
![Loan Recovery: किस्त न चुका पाया तो पीट दिया! बैंक पहुंचा शख्स तो रिकवरी एजेंट्स ने छीना फोन और कर दी पिटाई Madhya Pradesh bank recovery agents brutally beat man for not repaying loan In Indore ANN Loan Recovery: किस्त न चुका पाया तो पीट दिया! बैंक पहुंचा शख्स तो रिकवरी एजेंट्स ने छीना फोन और कर दी पिटाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/22/f8a1f86ca67f6cda7552d1f8ac3f677d1700629886038432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के तुकोगंज इलाके में लोन न चुका पाने के कारण बैंक के रिकवरी एजेंट द्वारा युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने दो एजेंट्स के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल आरोपी फरार हैं.
दरअसल, इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र के सिल्वर मॉल में आईडीएफसी बैंक का ऑफिस है. यहां मुकेश नाम के युवक को एजेंट्स की तरफ से फोन किया गया कि और कहा गया कि आपने जो पर्सनल लोन लिया है, उसकी किस्त बकाया है. उसे भर कर जाइए. जब युवक वहां पहुंचा तो ऑफिस में मौजूद दो बैंक के एजेंट ने उसका मोबाइल छीन कर उसके साथ मारपीट की. मुकेश ने उसका वीडियो भी बनाना चाहा, जिसको लेकर उसके साथ एजेंट्स ने विवाद किया. वहीं अब मुकेश की शिकायत पर तुकोगंज पुलिस ने आईडीएफसी बैंक के रिकवरी एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
रिकवरी एजेंट अकसर ऐसी घटनाओं को देते हैं अंजाम
थाना प्रभारी तुकोगंज जितेंद्र यादव ने बताया कि आईडीएफसी बैंक के दो रिकवरी एजेंट्स ने लोन की किश्त न चुकाने पर एक युवक के साथ मारपीट की है. वहीं युवक की शिकायत पर फरार बैंक रिकवरी एजेंट की तलाश की जा रही है. दरअसल, नियमों के खिलाफ जाकर यह रिकवरी एजेंट अक्सर इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. अगर कोई डिफॉल्टर लोन नहीं भर रहा है, तो उसके खिलाफ कोर्ट की कार्रवाई करने के बजाय यह लोग मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और जबरदस्ती लोन चुकाने के लिए दबाव बनाते हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)