Madhya Pradesh News: सितंबर में रहेगी त्योहार और छुट्टियों की भरमार, MP में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरा हॉलीडे कैलेंडर
Madhya Pradesh News: आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक सितंबर महीने में भी बैंक की कई छुट्टियों होने वाली है. वहीं मध्य प्रदेश में कर्मचारियों को कुल 11 दिन की छुट्टी मिलेगी.
Jabalpur News: अगस्त की तरह भी सितंबर माह में भी खूब त्योहार आने वाले है और त्योहार मतलब छुट्टियों के साथ मौज-मस्ती. आरबीआई (RBI) के कैलेंडर के मुताबिक सितंबर महीने में भी बैंक छुट्टियों की भरमार है. इसी तरह केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को भी खूब छुट्टियां मिलेगी. वहीं मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित उत्तर भारत के राज्यों की बैंक शाखाओं की बात करें तो सितंबर महीने में कुल 8 दिन बैंक छुट्टी रहेगी. इसमें चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) की शुरुआत में तीन दिन की लगातार छुट्टी मिलेगी. चैत्र नवरात्रि सोमवार को है और उसके पहले शनिवार और रविवार को भी अवकाश रहेगा. वहीं केंद्रीय को 10 तो राज्य सरकार के कर्मचारियों को सितंबर माह में 11 दिन की छुट्टी मिलेगी.
सितंबर में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक
वैसे,देश के अलग-अलग राज्यों की बैंक शाखाओं की बात करें तो सितंबर महीने में कुल 13 दिन बैंक छुट्टी रहेगी. सितंबर महीने में गणेश चतुर्थी और नवरात्र जैसे त्योहार पड़ रहे हैं.इस वजह से कई दिन बैंक बंद रहेंगे.हफ्ते के दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियों को मिला दें तों इन छुट्टियों की लिस्ट और लंबी हो जाएगी. ऐसे में अगर आप बैंक शाखा पर जाकर अपना काम निपटाना चाहते हैं तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट चेक कर ही घर से निकलें.
सितंबर महीने की बैंक छुट्टियां
01 सितंबर- गणेश चतुर्थी
04 सितंबर- रविवार
10 सितंबर -दूसरा शनिवार
11 सितंबर- रविवार
18 सितंबर- रविवार
24 सितंबर- चौथा शनिवार
25 सितंबर- रविवार
26 सितंबर- नवरात्रि
यहां बता दें कि स्थानीय त्योहारों के कारण राज्यों के हिसाब से बैंकों में अलग-अलग छुट्टियां भी हो सकती है.
वहीं मध्यप्रदेश के कर्मचारियों को 4 और 18 सितंबर को भी फाइव डे वीक वर्किंग नियम की वजह से और 9 सितंबर को बिरसा मुंडा शहीद दिवस (कोषागारों एवं उप कोषागारों के लिए ये छुट्टी नहीं हैं) पर तीन दिन का अतिरिक्त अवकाश मिलेगा. इस तरह उन्हें कुल 11 दिन की छुट्टी मिलेगी. हालांकि पितृ मोक्ष अमावस्या रविवार को होने के कारण एक दिन की छुट्टी कम हो गई है.
MP में ऐच्छिक अवकाश
02 सितंबर- छत्रसाल जयंती/महाराणा प्रताप जयंती
08 सितंबर- महेश जयंती
14 सितंबर- कबीर जयंती
24 सितंबर- वीरांगना दुर्गावती का बलिदान दिवस