Jabalpur News: जबलपुर में एक करोड़ से अधिक की कीमत की पॉलीथिन जब्त, बाजार में खपाने की थी तैयारी
Madhya Pradesh News: एमपी के जबलपुर में नगर निगम और जिला प्रशासन ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो गोदामों से करीब 76 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक बरामद किया है.
Jabalpur News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) शहर में नगर निगम और जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये से अधिक का सिंगल यूज़ प्लास्टिक का जखीरा पकड़ा है. ये प्लास्टिक प्रतिबंधित है और चोरी-छिपे बाजार में खपाया जा रहा था. बता दें कि ये प्लास्टिक दो गोदामों से बरामद किया है.
76 टन प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त
यहां बता दे कि केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया है. इस आदेश के बाद मध्य प्रदेश के शहर जबलपुर में सबसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया.नगर निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ जिला प्रशासन ने चंडाल भाटा स्थित मनमोहन नगर के दो गोदामों पर बड़ी कार्रवाई की.नगर निगम ने सील किए गए दो गोदामों को खुलवाया जहां से तकरीबन 76 टन अमानक पॉलीथिन जप्त की गई.अमानक पॉलीथिन की कीमत एक करोड़ 14 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसे जल्द ही बाजार में खपाया जाना था.
नगर निगम ने लगाया 1 लाख का जुर्माना
अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा के मुताबिक नगर निगम प्रशासन को प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को बाजार में खपाने की जानकारी मिली थी.उन्होंने पहले तो गोदाम को सील करवाया और उसके बाद शुक्रवार को अधिकारियों के समक्ष पूरी टीम ने गोदाम को खुलवा कर वहां मौजूद 76 टन पॉलिथीन को अपने कब्जे में ले लिया.कहा जा रहा है कि प्रशासन द्वारा की गई इस कार्रवाई से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन के आदेश के बावजूद अपना माल बाजार में खपाने वाले व्यापारियों की मंशा पर रोक लगेगी.इससे पर्यावरण सुरक्षा की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ सकता है.
बहरहाल,प्रशासन द्वारा जब्त की गई पॉलीथिन का विनिष्टिकरण कराया जाएगा.नगर निगम के स्वास्थ विभाग ने जब्त पॉलीथिन को वेस्ट टू एनर्जी प्लांट भिजवाया गया है,जहां इसे जलाकर बिजली बनाई जाएगी. ये अमानक प्लास्टिक बालाजी ट्रांसपोर्ट के संचालक भूपेंद्र शिवकानी के गोदाम में रखा था. नगर निगम ने भूपेंद्र शिवकानी के खिलाफ 1 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.