Barwani Accident: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले से दर्दनाक खबर आई है. यहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की टक्कर में एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने आज घटना की जानकारी दी. ठिकरी थाने के प्रभारी निरीक्षक सोनू सितोले ने बताया कि दुर्घटना सोमवार रात लगभग आठ बजे जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या तीन पर ढोलनियां गांव के पास हुई.


बड़वानी में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर, तीन की मौत


पुलिस के अधिकारी के मुताबिक, एक बाइक पर एक दंपति और उनके तीन बच्चे सवार थे जबकि दूसरी बाइक पर तीन व्यक्ति सवार थे. हादसे में तीन वर्षीय एक लड़के और 26 और 25 साल के दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दंपति, उनके दो नाबालिग बच्चों सहित पांच लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद घायलों को जल्दी से इलाज के लिए अस्पताल में ले जाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में शोक की लहर है. 


इससे पहले शनिवार को ही बड़वानी जिले में एक सड़क दुर्घटना हुई थी. बड़वानी के अंजड़ में स्कूली छात्रों को ले जा रही स्कूल बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. जानकारी के मुताबिक, इस घटना के दौरान बस में करीब 20 बच्चे सवार थे. हादसे में कुछ बच्चों घायल हुए थे और ड्राइवर की मौत हो गई थी.


जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में हाड़ कंपा देने वाली ठंड, न्यूनतम तापमान में और गिरावट


UP Election 2022: बीजेपी के चाणक्य अमित शाह का यूपी प्लान समझिए