MP News: प्रवासी भारतीय सम्मेलन से पहले सीएम चौहान ने पत्नी के साथ की खजराना गणेश मंदिर की पूजा, की ये प्रार्थना
Indore Temple: खजराना गणेश मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के खुशहाली की प्रार्थना की. उनके साथ मंदिर में कई प्रवासी भारतीय भी आए थे.
Indore News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) के साथ इंदौर स्थित खजराना गणेश मंदिर (Khajrana Ganesh Temple) पहुंचे. जहां सीएम और उनकी पत्नी ने खजराना गणेश मंदिर में पूजन दर्शन किया. इस दौरान मंदिर में कई प्रवासी भारतीय भी दर्शन करने मंदिर पहुंचे.
सीएम के साथ प्रवासी भारतीयों ने की पूजा अर्चना
दरअसल प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत से पहले देर रात मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह खजराना गणेश के मंदिर पहुंचें, जहां दोनों ने मंदिर में पूजा अर्चना की. सीएम के साथ आए कुछ सिंगापुर के प्रवासी भारतीयों ने भी गणेश मंदिर दर्शन किया. सिंगापुर से आए प्रवासी भारतीयों में हरिकिशन मुथुसामी, वसंती हरिकिशन, आनंद मित्रा, स्वप्नाश्री आनंद और वसनदम राजू शामिल थे.
प्रवासी भारतीयों का मंदिर समिति ने किया सम्मान
इस संबंध में मंदिर के पुजारी पंडित अशोक भट्ट ने बताया की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी सहित आए थे. उन्होंने प्रदेश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की, उनके साथ सिंगापुर के प्रवासी भी आए थे. पूजन के बाद प्रवासी भारतीयों का मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट और प्रबंधक घनश्याम शुक्ला द्वारा श्री गणेश महाराज का दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया. इस दौरान उन्हें भगवान श्री गणेश की प्रतिकृति और प्रसाद भी भेंट किया गया.
मंदिर में साफ सफाई की प्रवासी भारतीयों ने की सराहना
प्रवासी भारतीयों ने खजराना गणेश मंदिर के अन्नक्षेत्र में पहुंचकर प्रसादी ग्रहण की, बाद में उन्होंने मंदिर दर्शन व्यवस्था बुक में अपने विचार व्यक्त करते हुए साफ सफाई और मंदिर में चल रहे विकास कार्यों की सराहना की. वहीं अगले तीन चार दिनों में कई प्रवासी भारतीयों के खजराना गणेश मंदिर में पहुंचने की संभावना है.
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी होंगे प्रवासी भारतीय सम्मेलन शामिल
प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन मध्य प्रदेश के इंदौर में रविवार 8 जनवरी से शुरू हो रहा है. वर्ष 2019 के बाद कोरोना महामारी के चलते पहली बार सम्मेलन भौतिक रूप से हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 9 जनवरी को 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे, जबकि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार 10 जनवरी को इसका समापन करेंगी. राष्ट्रपति समापन सत्र में प्रवासी भारतीयों को सम्मानित भी करेंगी.
यह भी पढ़ें: