MP News: बैतूल से बीजेपी सांसद को नाना पाटेकर का डायलॉग बोलना पड़ा भारी, जानिए क्यों भड़के हुए हैं किसान
MP News: बैतूल सांसद दुर्गादास उइके को नाना पाटेकर का डायलॉग मरना महंगा पड़ गया. डायलॉग सुनकर भरी सभा में किसान भड़क उठे और सांसद की बातों को मानने से इनकार कर दिया.
MP News: मध्य प्रदेश के बैतूल से बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके को नाना पाटेकर का डायलॉग 'बजाओ ताली' बोलना महंगा पड़ गया. दरअसल बिजली के लिए बैतूल के दामजीपुरा में बड़ी संख्या में किसानों ने चक्का जाम कर प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में 40-45 गांवों के किसान शामिल हुए थे. आंदोलन को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी के अलावा बीजेपी सांसद दुर्गादास उइके और कांग्रेस नेता रामु टेकाम भी किसानों से बात करने पहुंचे थे.
सांसद दुर्गादास ने किसानों को संबोधित करते हुए अधिकारियों से बात कर जल्द समस्या के निराकरण की बात कही. उन्होंने जैसे ही कहा कि आपकी मांग जल्द पूरी हो जाएगी. आप लोग तालियां बजाए तो किसानों ने तत्काल बोल दिया हम ताली नहीं बजाएंगे. जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं. किसानों द्वारा मिले उलटे जवाब को सुनकर सांसद दुर्गादास भौचक्के रह गए. उन्होंने अपनी बात को संभालते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को सामने किया. वहीं किसान अपनी बातों पर अड़े रहे और एक सप्ताह में बिजली की समस्या हल करने का आश्वासन मिलने पर माने.
दिसंबर में किसानों ने जिला कलेक्टर को भी बिजली कम्पनी की इन हरकतों से अवगत कराया था. इसके बाद उन्हें 15 दिनों में समस्या हल करने का आश्वासन मिला था, लेकिन समस्या हल नहीं हुई और खेतों में फसल सूखने लगी. पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से नाराज किसानों को अब आंदोलन ही एकमात्र सहारा नजर आ रहा है.
इसे भी पढ़ें :
MPNews: फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के विरोध में उतरी करणी सेना, जानिए वजह
Ratlam Crime: गैंगरेप का बदला लेने के लिए पति ने रची साजिश, जिलेटिन और डेटोनेटर से मौत के घाट उतारा