Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में अपनी स्कूल बस छूटने से दुखी कक्षा नौवीं के छात्र ने कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना बैतूल जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी के पास ग्राम आमडोह में सोमवार को घटी.


रोते हुए घर आया
घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी प्रभारी रवि शाक्य ने मंगलवार को बताया, ‘‘14 साल का राहुल सरदार कक्षा 9वीं का छात्र था. सोमवार को वह स्कूल जाने के लिए घर से निकलकर सड़क पर पहुंचा, लेकिन उसकी बस छूट गई. वह रोते हुए घर आया और उसने घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.’’ 


कभी अनुपस्थित नहीं रहा
उन्होंने कहा कि राहुल के चाचा कनिक सरदार के अनुसार राहुल रोजाना स्कूल जाता था, वह कभी स्कूल में अनुपस्थित नहीं रहता था. बस छूटने के कारण स्कूल न जा पाने से वह बहुत दुखी था और इसी कारण उसने आम के पेड़ पर फांसी लगा ली.


पढ़ने में बहुत अच्छा था
कनिक सरदार ने कहा, ‘‘राहुल पढ़ाई में इतना होशियार था कि उसे हर विषय में पूरे अंक मिलते थे. पढ़ाई के प्रति उसकी लगन अत्यधिक थी. वह प्रतिदिन स्कूल जाता था लेकिन सोमवार को स्कूल बस छूट जाने के कारण वह अवसाद में आ गया और उसने घर के पीछे आम के पेड़ पर फांसी का फंदा बनाया और उस पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई.’’


ये भी पढ़ें: 


MP News: अब Ramayana Circuit Express में अब वेटर्स नहीं पहनेंगे गेहुआ रंग की ड्रेस, IRCTC ने विरोध के बाद बदला फैसला


Jabalpur News: सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद हुआ प्यार, शादी का झांसा दे तीन साल तक किया रेप