(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Yatra: एमपी में शुरू होने जा रही भारत जोड़ो उपयात्रा, 219 किमी का सफर करेगी तय, ये है मकसद
राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा से इतर मध्य प्रदेश में भारत जोड़ो उप यात्रा चलाई जा रही है. यह यात्रा 24 नवंबर को राजधानी भोपाल से शुरू होकर दो दिसंबर को आगर मालवा में समाप्त होगी.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में आ रही राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश में कांग्रेस काफी सक्रिय है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक समर्थन मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. गांव-गांव में यात्रा को लेकर लोग जागरूक हो, इसके लिए कांग्रेस द्वारा भारत जोड़ो उपयात्रा भी निकाली जा रही है. 24 नवंबर को राजधानी भोपाल से कांग्रेस की उपयात्रा प्रारंभ होगी. जो 219 किलोमीटर का सफर तय कर आगर मालवा में राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा में सम्मिलित होगी.
युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और भारत जोड़ों यात्रा के सीहोर जिला प्रभारी राजीव गुजराती के अनुसार 24 नवंबर को राजधानी भोपाल के आनंद नगर से यात्रा प्रारंभ होगी. जो 16 किलोमीटर का सफर तय कर लालघाटी चौराहा पहुंचेगी. यहां लंच ब्रेक के बाद फिर यात्रा शुरु होगी, जो साढ़े नो किमी का सफर तय कर कुराना पहुंचेगी. कुराना में रात्रि विश्राम होगा.
इसी तरह अगले दिन 25 नवंबर को कुरावर से दोराहा तक और दोराहा से श्यामपुर तक यात्रा निकाली जाएगी. 26 नवंबर को श्यामपुर से कुरावर और कुरावर से तीज बलड़ी हनुमान मंदिर, 27 नवंबर को तीज बलड़ी हनुमान मंदिर से मारुतिनंदन मंदिर नरसिंहगढ़ तक.
नरसिंहगढ़ से नरसिंहगढ़ से निरंकारी भवन ग्राम गरियारी तक. 28 नवंबर को निरंकारी भवन ग्राम गरियाररी से मंडावर तक, मंडावर से बोड़ा तक. 29 नवंबर को बोड़ा से पचौर तक. पचौरी से धाकड़ धर्मशाला उदनखेड़ी तक. 30 नवंबर को धाकड़ धर्मशाला उदनखेड़ी से मऊ पड़ाना तक. मऊ पड़ाना से बालाजी गार्डन सारंगपुर तक.
एक दिसंबर को बालाजी गार्डन सारंगपुर से मोहर बड़ोदिया तक मोहन बड़ोदिया से शिवतोड़ा मंदिर चौमा तक. दो दिसंबर को शिवतोड़ा मंदिर चौमा से कानड़ तक साढ़े छह किलोमीटर की यात्रा निकाली जाएगी. जबकि कानड़ में लंच ब्रेक. इसके बाद कानड़ से आगर मालवा तक 18 किलोमीटर की यात्रा निकाली जाएगी. आगर मालवा में रात्रि विश्राम होगा.
यात्रा ग्रामीणों को प्रेरित
युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने बताया कि इस यात्रा के माध्यम से रास्ते में पडने वाले गांवों में ग्रामीणों को राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के लिए जागरूक किया जाएगा. बीजेपी की प्रदेश सरकार के जनविरोधी फैसलों से ग्रामीणों को अवगत कराया जाएगा.