MP Bhawan Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में बने मध्य प्रदेश के सुसज्जित आकर्षक भवन में उज्जैन (Ujjain) की यादे संजोई गर्ईं हैं. इस भवन में उज्जैन के महाकाल मंदिर, सांची बौद्ध स्तूप व बादल महल की कलाकृति देखने को मिल रही है. इस भव्य भवन का गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने लोकार्पण किया है.


गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली में अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण मध्य प्रदेश भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में सीएम चौहान ने कहा कि 'हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. आज नया मध्य प्रदेश भवन भी यही दर्शाता है कि प्रदेश अब तेजी से विकास कर रहा है. यह केवल भवन नहीं है, इसमें मध्य प्रदेश की जनता की भावनाएं और आकांक्षाएं भी हैं.'
 
दिल्ली के भवन में 108 का विशेष महत्व
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने तय किया था कि भवन में 108 कक्ष बनने चाहिए. योग शास्त्र में 108 अध्यात्मिक परिपूर्णता का प्रतीक है और वैदिक विज्ञान में भी 108 सृष्टि की संपूर्णता का ध्योतक है. ये भवन केंद्र और राज्य की सहअस्तित्व की भावना को और मजबूत करने का काम करेगा. सीएम चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश भवन में कला और सांस्कृतिक धरोहरों को कोलाज मूर्ति और चित्रों के माध्यम से उत्कृष्ट रूप से प्रदर्शित किया गया है. बाह्य स्वरूप कंदरिया महादेव, महाकालेश्वर मंदिर, सांची व बादल महल के साथ जनजातीय कलाकृतियों के त्रिकआयामी स्वरूपों से सुशोभित है. 


मप्र के निवासियों को भी मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि मध्य प्रदेश भवन में आवश्यकता पड़ने पर राज्य के बाकी नागरिक भी लाभ उठा सकें. गंभीर बीमारी का इलाज कराने आने वाले मप्र के मरीज और सिविल सेवा की भर्ती परीक्षा में आने वाले छात्रों को लाभ मिले. इस तरह की सुविधाएं विकसित करने का काम करेंगे.



ये भी पढ़ेः Government Scheme: 5 लाख से ज्यादा लोगों को करोड़पति बनाएगी मप्र सरकार, एक झटके में 3 गुनी हो जाएगी रकम!