भिंड: मध्यप्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से भिंड ज़िले के दिव्यांगों के लिए सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन किया गया था. शिविर में दिव्यांजनों को सहायक उपकरणों की सौग़ात  दी गयी. इस कार्यक्रम में ज़िले भर के 873 दिव्यांगजनों को रजिस्ट्रेशन के बाद चुना गया था.इन ज़रूरतमंद दिव्यांगजनों को योजना के अंतर्गत 79 लाख रुपय से ज़्यादा के सहायक उपकरण निशुल्क़ वितरित किए गए.


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश शासन के राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने की थी. उनके साथ ही सांसद संध्या राय व गोहद विधायक मेवाराम जाटव,  स्थानीय विधायक संजीव सिंह समेत ज़िला प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के बाद जब मंत्रीजी जाने की तैयारी में थे इसी दौरान बलदेव नाम का एक दिव्यांग शख़्स मंत्री ओपीएस भदौरिया के पैरों में जा गिरा, हालांकि मंत्री के सिक्योरिटी गार्ड ने उसे वहाँ से उठा कर अलग किया.


दिव्यांग ने मंत्री के पैरों में गिरकर मांगी मदद


बलदेव ने बताया की वह शारीरिक अक्षमता की वजह से बैठ नही पाता है. उसके पास कोई रोज़गार नही है. वह कई बार अधिकारियों से मिल कर मदद की गुहार लगा चुका है, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नही होती है सिर्फ़ एक जगह से दूसरी जगह घुमाते रहते हैं, इसलिए वह मदद की आस में मंत्री से मिलने आया है. उसका कहना था वह शारीरिक दिव्यांगता के साथ ही सरकारी योजनों से भी वंचित है,उसके पास घर में ना तो शौचालय है और नही अन्य सुविधाएं, ऐसे में जीवन यापन के लिए उसे ट्राइसिकल एवं अन्य व्यवस्थाओं की दरकार है.


मंत्री ने दिया जल्द मदद का भरोसा


मंत्री भदौरिया ने जाते जाते उसे जल्द मदद का भरोसा दिया है.लेकिन एक दिव्यांग का मंत्री के पैरो में गिर कर मदद मांगना दिखाता है कि सरकारी योजनाएं किस प्रकार धरातल पर धराशाही हो रही हैं.


ये भी पढ़ें


Madhya Pradesh: इंदौर में लाखों रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश, पुलिस ने रखा इतने हजार का इनाम


Sehore News: बीजेपी जिलाध्यक्ष के गढ़ में रेतमाफिया बेखौफ, प्रशासन रोकने में हो रहा नाकाम