भिंड: मध्यप्रदेश के भिंड जिले में सरकार के विकास के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं. दरअसल प्रदेश सरकार हर गांव में मुक्तिधाम के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन कुछ गांव में आज भी मुक्तिधाम नहीं होने के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश में तिरपाल लगाकर खेत में किया गया अंतिम संस्कार
बता दें कि भिंड जिले के ग्राम ईटाई में गुरुवार को मानवता को शर्मसार कर देने वाली तस्वीरें सामने आई. यहां 63 वर्षीय राम सिंह बघेल का निधन हो गया था. गांव में मुक्तिधाम नहीं होने के कारण गांव वालों और परिवारजनों को मजबूरन राम सिंह बघेल का अंतिम संस्कार खेत में ही करना पड़ा. इस दौरान बारिश भी हो रही थी, ऐसे में परिवारजनों ने तिरपाल लगातर अंतिम संस्कार किया. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि मुक्तिधाम के लिए उन्होंने पूर्व में कई बार प्रशासन से मांग की है, पर आज तक इस समस्या की ओर ध्यान ही नहीं दिया गया है.
सीईओ ने कहा चार महीने पहले दे दिए गए थे मुक्तिधाम निर्माण के निर्देश
वही सीईओ जिला पंचायत जनपद पंचायत रोड आलोक प्रताप पटेरिया इटोरिया का कहना है कि, “मैंने 4 महीने पहले पंचायत सचिव सियाराम तिवारी को गांव में मुक्तिधाम निर्माण करने के निर्देश दिए थे. अब तक निर्माण क्यों नहीं किया गया इस बात को लेकर सचिव को नोटिस जारी किया जाएगा.” वही सचिव सियाराम तिवारी का कहना है कि सरपंच महिला है और उसका पति नशे का आदी है और इस समय जेल में है, इस कारण निर्माण एजेंसी तय नहीं होने के कारण निर्माण कार्य नहीं हो सका था. अब सीईओ साहब ने खुद कहा है तो निर्माण कार्य हो जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Indore: पीएम के लिए हुआ महामृत्युंजय जाप, सुरक्षा में चूक पर निकली रैली को लेकर खड़े हुए सवाल