Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह ने राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ की बैठक, पंच-कल्याणक महोत्सव को लेकर दिए ये निर्देश
MP News: भोपाल (Bhopal) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम ने पंच-कल्याणक (Mahapanchkalyanak) महोत्सव को लेकर निर्देश दिए.
![Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह ने राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ की बैठक, पंच-कल्याणक महोत्सव को लेकर दिए ये निर्देश Madhya Pradesh bhopal CM Shivraj Singh Chouhan on Damoh Mahapanchkalyanak festival ANN Bhopal News: सीएम शिवराज सिंह ने राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ की बैठक, पंच-कल्याणक महोत्सव को लेकर दिए ये निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/7203283ea4a399b4481e04c057d04404_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Shivraj Singh Chouhan: भोपाल (Bhopal) में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बैठक में कहा है कि कुंडलपुर (Kundalpur) पंच-कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव (Mahapanchkalyanak festival) का आयोजन हम सबके लिए गर्व का विषय है. इसे पूर्ण गरिमा, भव्यता और दिव्यता के साथ आयोजित किया जाए. आयोजन स्थल पर अनुशासन और व्यवस्था बनाए रखने की सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँ.
क्या बोले सीएम
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि आयोजन स्थल पर स्वच्छता, सुरक्षा, पेयजल, आवास, स्वास्थ्य आदि सुविधा के लिए सजगता और संवेदनशीलता आवश्यक है. आचार्य श्री विद्या सागर जी महाराज हम सबके श्रद्धा के केंद्र हैं. समिति के साथ सामंजस्य बनाकर कार्यक्रम को भव्य बनाएं. मुख्यमंत्री चौहान दमोह जिले में कुंडलपुर पंच-कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के संबंध में निवास कार्यालय से बैठक को संबोधित कर रहे थे. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने वर्चुअल सहभागिता की.
क्या रहेगा उपलब्ध
मुख्यमंत्री चौहान ने आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्हें बताया गया कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन दो बार 20 लाख लीटर पानी की व्यवस्था की जा रही है. आयोजन स्थल पर 30 वाटर टैंकर और छह स्थान पर फायर ब्रिगेड की व्यवस्था की गई है. साफ-सफाई के लिए 500 कर्मचारी, 25 चलित शौचालय और 10 बड़े कंटेनर उपलब्ध हैं. कुंडलपुर क्षेत्र से लगे आठ नगरों में 9,298 आवास की अस्थाई व्यवस्था के साथ ही दमोह में 200 छोटे घरों की व्यवस्था है. कुंडलपुर में 10 बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पटेरा, हटा और हिंडोरिया में अस्पताल के साथ जिला चिकित्सालय में भी आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाएं की गई हैं. निजी, शासकीय और आयुष डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेगी. आपातकालीन सुविधा के लिए पांच एंबुलेंस और चार अतिरिक्त 108 एम्बुलेंस की व्यवस्था है.
क्या हुई है व्यवस्था
सुरक्षा व्यवस्था के लिए कार्यक्रम स्थल पर पुलिस कंट्रोल रूम और अस्थाई पुलिस चौकी बनाई गई है. व्यवस्था में 600 पुलिस जवान तैनात रहेंगे. साथ ही यातायात और पार्किंग की भी बेहतर व्यवस्था की गई है. आयोजन स्थल पर 200 सीसीटीवी कैमरे और 200 फायर फाइटिंग उपकरण उपलब्ध रहेंगे. चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1,225 केव्ही (980 किलोवाट) का अस्थाई विद्युत स्टेशन, 200 केव्ही के 13 ट्रांसफार्मर और 100 केव्ही के एक ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की गई है.
कब होगा महोत्सव
उल्लेखनीय है कि दमोह जिले के कुंडलपुर में भगवान आदिनाथ की प्रतिमा का महामस्ताभिषेक एवं पंच-कल्याणक महोत्सव 16 से 23 फरवरी तक किया जा रहा है. वर्चुअल बैठक के दौरान अपर मुख्य सचिव लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मलय श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण नीरज मण्डलोई, प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री मनीष रस्तोगी और प्रमुख सचिव नगरीय विकास मनीष सिंह उपस्थित थे. सागर के संभागीय तथा दमोह के जिला स्तरीय अधिकारी भी वर्चुअली सम्मिलित हुए.
ये भी पढ़ें-
MP News: दमोह में 16 से 23 फरवरी तक चलेगा महापंचकल्याणक महोत्सव, जानें क्या है पूरा कार्याक्रम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)