भोपाल: कांग्रेस की तैयारी मंहगाई के खिलाफ गांव-गांव और शहर-शहर जाने की है. वर्किंग कमेटी ने जन आंदोलन खड़ा करने के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी भी की है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इन दिनों महंगाई के खिलाफ जन जागरण अभियान की मुहिम पर निकले हैं. वे कल भोपाल जिले के बैरसिया जनपद के ग्राम गनाखेड़ी से ग्राम देवापुरा तक जिला कांग्रेस ग्रामीण द्वारा निकाली गई पद यात्रा में शामिल हुए.
दिग्विजय सिंह ने ग्रामीणों से किया संवाद
इस दौरान उन्होंने नजीराबाद क्षेत्र के ग्राम खताखेड़ी में रात्रि विश्राम किया. आज सुबह 6 बजे पूर्व सीएम ने ग्राम खताखेड़ी के वासियों के साथ प्रभात फेरी की. प्रभात फेरी के बाद उन्होंने एक आंगन की मुंडेर पर बैठकर ग्रामीण जनों के साथ संवाद किया. ग्रामीणों ने पूर्व सीएम को सरकारी योजनाओं से लाभ नही मिलने व योजनाओं में हो रहे भारी भ्रष्टाचार की बात बताई.
ज्यादातर घरों में शौचालय नहीं होने की बात सुन हैरान हुए दिग्विजय सिंह
नागरिकों से संवाद के दौरान जब पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पूछा कि गांव के सभी घरों में शौचालय बन गए तो ग्रामीणों ने कहा कि आधे से ज्यादा घरों में आज भी शौचालय नही है. इस बात पर दिग्विजय सिंह ने आश्चर्य व्यक्त किया क्योंकि शिवराज सरकार मध्यप्रदेश को 100 प्रतिशत खुले में शौच मुक्त बताती है लेकिन ज़मीन पर हालात बिल्कुल इतर है.
कांग्रेस अब महंगाई के खिलाफ ऑनलाइन अभियान में लोगों को जोड़ रही है
वहीं कांग्रेस अब महंगाई के खिलाफ ऑनलाइन अभियान शुरू करके लोगों को मोबाइल नंबर देकर मिस्ड कॉल करने के अभियान से भी जोड़ रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपनी सभाओं में लोगों को एक टोल फ्री नंबर बता रहे हैं. उन्होंने लोगों से फोन नंबर 1800 212000011 पर मिस्ड कॉल कर अभियान से जुड़ने या समर्थन देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें
Ujjain News: द्वारकाधीश के दरबार पहुंचे बाबा महाकाल, शाही ठाठ-बाट से निकली सवारी