Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश ने माल निर्यात का बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार पहुंचा इतने हजार करोड़ के पार
Madhya Pradesh: प्रदेश के दवाई, खाद्यान्न, कॉटन यार्न की दुनियाभर में मांग बढ़ रही है. कोविड-19 की दवाओं की भारी मांग के चलते फार्मा सेक्टर का निर्यात बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपए तक पहुंचने की उम्मीद.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश से माल का निर्यात नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. प्रदेश में निर्यात (Export) पहली बार 60 हजार करोड़ रुपये के पार चला गया है. यह देश के कुल निर्यात में 2.25 % की हिस्सेदारी है. कोरोना काल ने जहां एक तरफ बड़े-बड़े देशों की आर्थिक कमर तोड़ कर रख दी. वहीं इस दौरान प्रदेश ने नया कीर्तिमान रच दिया. मध्य प्रदेश के दवाई, खाद्यान्न और कॉटन यार्न की दुनियाभर में मांग बढ़ रही है. पिछले एक साल में कोविड-19 की दवाओं की भारी मांग के चलते फार्मा सेक्टर का निर्यात बढ़कर 10 हजार करोड़ रुपए तक पहुंच जाने की उम्मीद है.
किन कंपनियों ने किया ज्यादा निर्यात
पिछले एक साल प्रदेश से 6,550 करोड़ की दवाएं विदेश भेजी गईं थीं. 160 देशों में प्रदेश की बनी दवाइयां जाती हैं. आनंद स्पिनिंग, एचईजी, ल्यूपिन, वर्धमान जैसी कंपनियां प्रमुख निर्यातक हैं. वित्तीय वर्ष के अंतिम आंकड़े अप्रैल के पहले सप्ताह तक आएंगे. उसमें निर्यात में 2 से 3 हजार करोड़ रुपए की और बढ़ोतरी हो सकती है.
कबसे होगी गेहूं खरीद की शुरुआत
प्रदेश में कल यानि चार अप्रैल से गेहूं खरीदी की शुरुआत भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चम्बल संभाग में होगी. किसान ई-उपार्जन पोर्टल पर स्लॉट बुक कर सकते हैं. गेहूं खरीदी के लिए प्रदेश भर में 4 हजार 663 केंद्र बनाए गए हैं. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए बायोमेट्रिक सत्यापन की व्यवस्था लागू होगी. खरीदी सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे और दो बजे से 6 बजे तक होगी. किसानों को तीन दिन पहले स्लॉट बुक कराना होगा.
MP News: उज्जैन में मुगलों पर जमकर बरसे गीतकार मनोज मुंतशिर, ताजमहल को लेकर कह दी ये बड़ी बात