Bhopal News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला तक चलने वाली स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि में बढ़ोत्तरी की गई है. अब यह ट्रेन 3 अप्रैल तक चलेगी. पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के अंतर्गत रानी कमलापति- अगरतला- कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस स्पेशल ट्रेन के परिचालन में निर्धारित दिन, ठहराव स्टेशन, समय-सारिणी और कोच कम्पोजीशन यथावत रहेंगे. यह स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर एवं सतना से होते हुए गंतव्य को जाएगी.

ट्रेन की बढ़ी हुई अवधि की विस्तृत जानकारी

गाड़ी संख्या 01665/01666
* गाड़ी संख्या 01665 स्पेशल ट्रेन के नाम से चलेगी. इस ट्रेन को रानी कमलापति से अगरतला स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (गुरुवार) दिनांक 06 जनवरी 2022 से 31 मार्च 2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला से रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक (रविवार) दिनांक 09 जनवरी 2022 से 03 अप्रैल 2022 तक के लिए चलाने का निर्णय लिया गया है.

* इससे पूर्व गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल को दिनांक 30.12.2021 तक तथा वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला- रानी कमलापति एक्सप्रेस स्टेशन को दिनांक 02.01.2022 तक चलाने का निर्णय लिया गया था. जिसे क्रमशः दिनांक 31.03.2022 और 03.04.2022 तक बढ़ाया गया है.

कोविड नियमों का करें पालन
सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है. इसमें कन्फर्म टिकटधारी यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति है. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों से कोविड नियमों को देखते हुए अनुरोध किया गया है कि यात्रा के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों का कृपया पूरी तरह पालन किया जाए.


ये भी पढ़ें-


Indore News: बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का राजस्थान सरकार पर निशाना, जानिए क्या कहा?


Bastar News: बस्तर के दो अस्पतालों से निकाले गए 600 कर्मचारी, स्वास्थ्य सेवाएं चरमराईं, जानिए क्या है मामला