Karni Sena Protest In Bhopal: अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर आज राजधानी भोपाल में करणी सेना शक्ति प्रदर्शन किया. इस शक्ति प्रदर्शन के लिए मध्य प्रदेश के साथ गुजरात, राजस्थान और पंजाब से भी करणी सेना के सदस्य आए. इधर करणी सेना के प्रदर्शन को लेकर भोपाल कमिश्नर ने कहा था कि करणी सैनिकों को आउटर पर ही रोक दिया जाएगा.


रविवार को राजधानी के रातीबड़ क्षेत्र में जुटे करणी सेना कार्यकर्ताओं ने पहले एक सभा की. इसके बाद दोपहर करीब 3 बजे सीएम हाउस घेराव के लिए निकले. पुलिस ने इन्हें नीलबड़ चौराहे के पास रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में नोकझोंक देखने को मिली. करणी सेना के कार्यकर्ता यहां बेरिकेड्स हटाकर आगे बढ़ गए.


गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया 
करणी सेना के भोपाल प्रदर्शन में 20 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सेंट्रल जेल भेज दिया है. इसमें करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिह, भोपाल जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर ,इदौर जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर सहित महांमत्री मंत्री पद पर काबिज महिला तक को गिरफ्तार किया है. करणी सेना के भोपाल जिला अध्यक्ष राहुल ठाकुर ने बताया है कि हम सबको पुलिस ने गिरफ्तार करके सेंट्रल जेल भेज दिया है.


इन 11 मांगों को लेकर प्रदर्शन
1. बीजेपी और कांग्रेस प्रदेश में 15 प्रतिशत जनसंख्या वाले राजपूत समाज के 50-50 टिकट देने की घोषणा करें.
2. एट्रोसिटी एक्ट के दुरुपयोग को रोकने कड़े कानून बनाए, ऐसे केस में जांच के पश्चात ही गिरफ्तारी होना चाहिए.
3. क्षत्रिय समाज के इतिहास से हो रही छेड़छाड़ के खिलाफ इतिहास संरक्षण कमेटी बने.
4. ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने वाले पर आपराधिक मामला दर्ज हो, ऐसा कानून बने.
5. ईडब्ल्यूएस आरक्षण में राजस्थान की तर्ज पर प्रमाण पत्र बनने में आय स्रोतों में तुरंत सरलीकरण लागू हो.
6. पंचायत राज चुनाव में ईडब्ल्यूएस आरक्षण लागू हो, गरीब सवर्णों की लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदार बढ़े.
7. राजस्थान में गुर्जरों के देवनारायण बोर्ड की तर्ज पर राजपूत के लिए 200 करोड़ के बजट के साथ महाराणा प्रताप बोर्ड का गठन हो.
8. क्षत्रिय वीर योद्धाओं को आज की पीढ़ी से रूबरू कराने के लिए पैनोरमा निर्माण के लिए प्राधिकरण का गठन हो.
9. फिल्म-टीवी सीरियल में क्षत्रिय इतिहास को तोड़ने मरोड़ने के खिलाफ सेंसर बोर्ड के अलावा इतिहासकारों की कमेटी का गठन हो.
10. युगपुरुष लोकेन्द्र सिंह कालवी साहब की प्रतिमा भोपाल या इंदौर में स्थापित की जाए.
11. गौवंश के संरक्षण के लिए गौशाला निर्माण एवं गौशाला अनुदान की राशि दोगुनी की जाए.


ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: एमपी में बन रहा सीएम राइज स्कूल, बच्चों को लेने आएंगी बसें, सीहोर में CM शिवराज ने दिया कामकाज का हिसाब