MP News: भोपाल की हुजूर विधानसभा से विधायक रामेश्वर शर्मा ने बीते दिनों जबलपुर में राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह द्वारा हिन्दुत्व को लेकर दिए गए बयान पर पलटवार किया है. विधायक रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह तो हिन्दू ही नहीं है. विधायक शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह यदि इतना दूसरे धर्म के बारे में बोलें, तो दिग्विजय सिंह के तन पर कपड़े भी नहीं बचेंगे.


बता दें बीते दिनों जबलपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने कहा था कि हम हिन्दुत्व को धर्म नहीं मानते हैं. हिन्दुत्व केवल राजनीतिक एजेंडा है, जो डंडा मारो और घर तोड़ो की राजनीति पर आधारित है. उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म वाले हैं और हम सनातन को ही धर्म मानते हैं.



दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर साधा था निशाना


जबलपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने बजरंग दल पर भी निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि जो दल नफरत फैलाने का काम करता है, उस दल पर प्रतिबंध लगाना ही चाहिए. सुप्रीम कोर्ट भी ऐसा कह चुका है. दिग्विजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि बजरंग के नेता बलराम सिंह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करते पकड़े गए हैं. आखिर बीजेपी ने इन पर एनएसए क्यों नहीं लगाया?


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, "दिग्विजय सिंह तो खुद हिन्दू नहीं है, तो क्या हिन्दुत्व सिखाएंगे. दिग्विजय सिंह ने हिन्दुत्व और सनातन पर तो व्याख्या कर ली, लेकिन क्या कभी दिग्विजय सिंह ने जिहाद और इस्लाम पर व्याख्या की, क्या उस पर करना चाहिए. दिग्विजय सिंह ये भारत का हिन्दू धर्म सनातन धर्म सहिष्णु है, इसलिए किसी की भी बदतमीजियां सह लेता है. आप जैसी व्याख्या सनातन धर्म के बारे में कर रहे हो, ऐसी व्याख्या अगर दूसरे धर्मों के बारे में करते तो कपड़े तन पर नहीं होते".


ये भी पढ़ें: MP News: विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने शुरू की तैयारियां, 18 मई से इन शहरों में होगी ट्रेनिंग