Bhopal News: विवाद के बाद बदले जाएंगे Sunny Leone के गाने के बोल, एमपी के गृहमंत्री ने दी थी कार्रवाई की चेतावनी
एक्ट्रेस सनी लियोनी के नए गाने 'मधुबन में राधिका नाचे रे' के बोल पर एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई थी. जिसके बाद अब इस गाने के लिरिक्स बदले जाएंगे.
भोपाल: अभिनेत्री सनी लियोनी फिर से विवाद में घिरती हुई नजर आ रही है. एक गाने पर डांस करना सनी लियोनी को भारी पड़ गया है. गाने के बोल और उस पर आपत्तिजनक डांस को लेकर सनी को माफी मांगने के लिए कहा गया है. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सनी लियोनी और शारिब और तोशी को खुलेआम चुनौती दी है कि अगर यूट्यूब से गाना नहीं हटाया तो कानूनी कार्रवाई करेंगे.
गीतकार शारिब गाने के बोल बदलने के लिए हुए तैयार
बता दे कि गाने पर विवाद बढ़ने के बाद गीतकार शारिब गाने के बोल बदलने पर तैयार हो गए हैं. म्यूजिक लेबल सारेगामा (Music Label Saregama) ने एलान किया है कि गाने के लिरिक्स को बदला जाएगा. कंपनी ने कहा कि हाल में आई प्रतिक्रिया के बाद गाने के लिरिक्स और गाने के नाम मधुबन (Lyrics and Name of Song Madhuban) को बदलेंगे. कंपनी ने कहा है कि नया गना अगले तीन दिनों में सभी प्लेटफॉर्म पर पुराने गाने की जगह ले लेगा.
नरोत्तम मिश्रा ने क्या कहा था?
गाने को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से कहा था, "कुछ विधर्मी लगातार हिंदू भावनाओं को आहत कर रहे हैं. राधा मां हमारी भगवान ही हैं. अलग से इस देश में राधा के मंदिर हैं. मां राधा की पूजा होती है. ये शाकिब तोशी ऐसा एकाध गीत अपने धर्म पर बना सकते हैं क्या? हमारे धर्म की आस्था एवं हमारे धर्म पर चोट जरूर पहुंचाते हैं."
क्या है विवाद?
दरअसल शारिब और तोशी का नया गाना सारी विवाद की जड़ है. जिसमें गाने के बोल को लेकर नरोत्तम मिश्रा को आपत्ति है. इस गाने में सनी लियोनी ने परफॉर्म किया है. एमपी के गृमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है यह हमारे हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ हुआ है. इस गाने के बोल 'मधुबन में राधिका नाचे रे' को लेकर लोगों को आपत्ति है कि सनी जिस तरह से इसमें डांस कर रहीं हैं और वह इस गाने के बोल के हिसाब से बहुत आपत्तिजनक है. सवाल उठाने वालों की दलील है कि राधा के नाम पर जो अपमान हुआ है, उससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है.